बिहार में 6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें किन सेवाओं पर रहेगी पाबंदी

By अनुराग आनंद | Published: August 17, 2020 02:19 PM2020-08-17T14:19:55+5:302020-08-17T14:30:06+5:30

बिहार सरकार ने राज्य में राजनीतिक, समाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक को आगे 6 सितंबर तक के लिए लगाए रखने का फैसला किया है। 

Lockdown extended till 6 September in Bihar, know which services will be banned | बिहार में 6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें किन सेवाओं पर रहेगी पाबंदी

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsदफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है।  पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं।बस सेवा को पूरी तरह बंद रखा गया है। लेकिन, ऑटो व टैक्सी पूर्व की तरह चलता रहेगा।

पटना: बिहार सरकार ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, राज्य में 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 

इंडिया डॉट कॉम की मानें तो राज्य सरकार ने ज्यादातर सेवा व सुविधाओं के क्षेत्र में 30 जुलाई को जारी किए गए आदेश को ही प्रभावी बताया है। 

नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में राजनीतिक, समाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक को आगे 6 सितंबर तक के लिए लगाए रखने का फैसला किया है। 

यही नहीं राज्य में बस सेवाओं के आवागमन पर भी सरकार ने रोक लगाए रखने का फैसला किया है। सरकार ने इस बार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दे दी है। 

बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले-

बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 3891 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या 72566 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 69.71 प्रतिशत है। अब तक राज्य में कुल 1679462 सैंपल की जांच हुई है और राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 30989 है। सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 104093 हो गया है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 537 हो गई है।

इन सुविधाओं पर पाबंदी जारी रहेगी-

- दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है।  
- पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं।
- बैंकों, आईटी और संबंधित सेवाओं, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट, दूरसंचार, ई कॉमर्स, पेट्रोल पंप, बिजली उत्पादन आदि दी गई। 
- प्रदेश में मॉल नहीं खुलेंगे व दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठान तय शर्तों के साथ खोला जा सकेगा। 
- बस सेवा को पूरी तरह बंद रखा गया है। लेकिन, ऑटो व टैक्सी पूर्व की तरह चलता रहेगा।
- शैक्षणिक, प्रशिक्षण, अनुसंधान और कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे।

Web Title: Lockdown extended till 6 September in Bihar, know which services will be banned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे