लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में शुरू हो सकती है शराब की होम डिलीवरी, केजरीवाल सरकार कर रही है तैयारी

By निखिल वर्मा | Updated: May 9, 2020 07:40 IST

लॉकडाउन 3.0 में 4 मई से देश भर में शराब की स्टैंड अलोन दुकानों को खोलने की इजाजत मिली है. करीब 40 दिन बाद दुकानें खुलने की वजह से भारी भीड़ उमड़ रही है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है.

Open in App
ठळक मुद्देदुकानों पर हो रही भीड़ के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्यों से ऑनलाइन डिलीवरी के विकल्प पर विचार करने को कहा हैअब तक, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल ने शराब की होम डिलीवरी शुरू की है।

शराब दुकानों पर उमड़ी भारी भीड़ के चलते दिल्ली सरकार शराब की होम डिलीवरी के लिए एक वेब पेज बना रही है। इसके अलावा एक मोबाइल फोन एल्पिकेशन बनाने पर विचार-विमर्श कर रही है। इस सप्ताह की शुरुआत में लॉकडाउन में मिली छूट के साथ दिल्ली सहित पूरे देश में शराब की दुकानें खुली हैं। शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि सरकार एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल का मसौदा तैयार कर रही है। इस मसले पर आबकारी विभाग के मुख्य सचिव और वित्त मनीष सिसोदिया तीन बार बैठक कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार एक अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, “वेबलिंक प्रगति पर है लेकिन ऐप में तकनीकी परिवर्तनों की आवश्यकता होगी। इसलिए, हमें अधिक समय की आवश्यकता है। भुगतान के लिए गेटवे के साथ एक टाई-अप होगा। सोमवार तक सरकार की वेबलिंक शुरू करने की योजना है।"

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने शराब खरीदने के लिये दुकानों पर लग रही भारी भीड़ की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका को रोकने के इरादे से  राज्यों से कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान इसकी ऑन लाइन बिक्री और होम डिलीवरी करने की संभावना पर विचार करें। अब तक, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल ने शराब की होम डिलीवरी शुरू की है।दिल्ली आबकारी अधिनियम 2009 में ऑनलाइन शराब खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध है। एक अधिकारी ने कहा है कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की तरह एक अस्थायी प्रावधान किया जा सकता है।

 इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा शराब प्रेमियों को ई टोकन देने के उद्देश्य से शुरू की गई वेबसाइट भारी ट्रैफिक आने के कारण बंद हो गई और शहर में शराब की दुकानों पर भीड़ लगी रही। गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा ई-टोकन की व्यवस्था शुरू की गई थी ताकि शराब की दुकानों पर भीड़ कम हो और लॉकडाउन के दौरान सामाजिक नियमों का पालन किया जा सके।

दिल्ली में 864 शराब की दुकानें हैं, जिनमें से केवल 172 को अब तक खोलने की अनुमति मिली है, क्योंकि वे 'स्टैंड-अलोन दुकानें' हैं। इसका अर्थ है कि ये दुकानें बाजार, मॉल और वाणिज्यिक स्थानों में स्थित नहीं हैं। सरकार निजी शराब की दुकानों को भी संचालित करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है लेकिन नगर निगमों के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि शहर भर में उनमें से केवल 30 दुकानें ही एकल यानि स्टैंड-अलोन हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरसशराबदिल्लीदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें