लॉकडाउन-5: दिल्ली-नोएडा बार्डर अभी भी रहेगी सील, गुड़गांव सीमा फिर से खुली

By निखिल वर्मा | Updated: June 1, 2020 12:36 IST2020-06-01T11:14:56+5:302020-06-01T12:36:12+5:30

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर खुलने के बावजूद स्थिति पहले की तरह दिख रही है. जाम में फंसे लोगों का कहना है कि अनलॉक-1 में हरियाणा सरकार ने आवाजाही की अनुमति दी है लेकिन बिना पास के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

lockdown 5 Delhi-Noida border remains sealed, Gurugram border open | लॉकडाउन-5: दिल्ली-नोएडा बार्डर अभी भी रहेगी सील, गुड़गांव सीमा फिर से खुली

दिल्ली-नोएडा पर जाम की समस्या बनी हुई है (एएनआई फोटो)

Highlightsदिल्ली-नोएडा बॉर्डर नहीं खोलने का निर्णय लिया है, आज डीएनडी पर भारी जाम लगा हुआ है.लॉकडाउन-5 में राज्य सरकारें तीन चरणों में प्रदेश को अनलॉक करेगी. 8 जून से धार्मिक स्थल भी खोले जाएंगे

लॉकडाउन के पांचवें चरण में विभिन्न राज्यों द्वारा धीरे-धीरे ढील देना जारी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को देश में अनलॉक-1 को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगहों को खोलने का निर्णय राज्य सरकारों दे दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में अब भी प्रतिबंध बरकरार है। खासकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जहां पिछले कुछ समय से कोविद-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

दिल्ली-नोएडा की सीमाओं को अभी रहेंगी बंद 

गौतम बौद्ध नगर प्रशासन के अनुसार, यातायात के लिए अंतर-राज्यीय सीमाएं खोलने के लिए केंद्र की मंजूरी के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी से लोगों के आवागमन के लिए नोएडा-दिल्ली सीमा सील रहेगी। रविवार को नोएडा जिला प्रशासन ने लॉकडाउन-5 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को रिपोर्ट दी कि पिछले 20 दिनों में कोविड-19 के जितने मामले मिले हैं, उन मामलों में से 42 प्रतिशत में संक्रमण का स्रोत दिल्ली को पाया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के साथ परामर्श एवं सहमति के उपरांत जनहित में निर्णय लिया गया है, कि नोएडा- दिल्ली सीमा को पूर्व की भांति सील रखा जाए।

दिल्ली से नोएडा में प्रवेश वैध पास के आधार पर ही होगा। 21 अप्रैल को दिल्ली-नोएडा सीमा को सील कर दिया गया था और सिर्फ आवश्यक सेवाओं और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पास के अलावा वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

दिल्ली-गुरुग्राम में आवाजाही खुली

लॉकडाउन 4 में दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सीमा को भी सील कर दिया गया था। केंद्र सरकार द्वारा वाहनों की अंतर-राज्य आवाजाही को फिर से खोलने की सलाह के बाद हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन से तीन-चरण के बाहर निकलने की गाइडलाइन जारी की है। लॉकडाउन-5 के पहले चरण के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार हरियाणा राज्य परिवहन विभाग अंतरराज्यीय और अंतर-जिला बस मार्गों की समय सारणी जारी करेगा, जो समय-समय पर संशोधित किए जा सकते हैं। अंतरराज्यीय परिवहन की अनुमति से गुरुग्राम और फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना् है।

Web Title: lockdown 5 Delhi-Noida border remains sealed, Gurugram border open

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे