पाक गोलाबारी के कारण एलओसी के कई सेक्टरों में हालात बिगडे़, सेना-प्रशासन ने लोगों से कहा- घरों से बाहर न निकलें
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 10, 2020 18:53 IST2020-12-10T18:51:47+5:302020-12-10T18:53:00+5:30
जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। एलओसी के पास रहने वालेे ग्रामीण परेशान हैं।

साबरागली, बलनोई, दबराज, घानी आदि क्षेत्रों में भी स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। (file photo)
जम्मूः 814 किमी लंबी एलओसी पर कई सेक्टरों में हालात इतने बिगड़ने लगे हैं कि सेना और प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की ‘सलाह’ इसलिए दी है, क्योंकि पाक सेना ने अपनी गोलाबारी की रेंज को बढ़ाते हुए कई ऐसे गांवों पर भी गोले दागे हैं जो अभी तक अछूते थे।
सेनाधिकारी इसकी पुष्टि करते हैं कि पिछले कुछ हफ्तों के भीतर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को हुए जबरदस्त नुक्सान के कारण पाक सेना बिफरी हुई है और वह अब नए नए उप-सेक्टरों में भारतीय गांवों को निशाना बना रही है। मिलने वाले समाचारों के अनुसार, पिछले एक पखवाड़े से एलओसी से सटे दर्जनों गांवों के लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं।
दरअसल पाक सेना संघर्ष विराम के बावजूद तोपखानों का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि जवाबी कार्रवाई में भी भारतीय सेना बोफोर्स का इस्तेमाल कर रही थी जिस कारण ही वह एलओसी के पार पाक सेना की कई चौकिओं, बंकरों तथा आतंकियों को धकेलने के लिए तैयार किए गए लांचिंग पैडों को ध्वस्त करने में कामयाब हुई थी।
एलओसी पर जारी गोलाबारी को देखते हुए मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट, बरूती, बसूनी, धराटी, मनकोट, साबरागली, बलनोई, दबराज, घानी आदि क्षेत्रों में भी स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्र के लोगों को घरों के अंदर रहने के निर्देश जारी करते हुए आवश्यकता पड़ने पर ही आवाजाही करने का आग्रह किया गया है।
एलओसी के कई इलाकों में लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना था कि उनके लिए यह किसी युद्ध से कम इसलिए नहीं है क्योंकि पाक सेना तोपखानों का इस्तेमाल करते हुए उनका जीना मुहाल किए हुए थी। फिलहाल इन गांववासियों के लिए परेशानी यह थी कि कई दिनों से घरों से बाहर न निकल पाने के कारण अब उन्हें खाने पीने की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था।