LNJP अस्पताल की बड़ी लापरवाही, डिब्बे में जीवित नवजात को मृत बता किया पैक, देखें वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 20, 2023 16:51 IST2023-02-20T16:49:03+5:302023-02-20T16:51:24+5:30
दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल ने जन्म के बाद मृत घोषित कर दिया।

LNJP अस्पताल की बड़ी लापरवाही, डिब्बे में जीवित नवजात को मृत बता किया पैक, देखें वीडियो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। दरअसल, एक दंपति को हाल ही में बच्ची पैदा हुई, जिसे अस्पताल ने जन्म के बाद मृत घोषित कर दिया। यही नहीं, नवजात को डिब्बे में बंद करके उसके परिजनों को सौंप दिया। ऐसे में जब परिजन वो डिब्बा लेकर घर पहुंचे और वहां इसे खोला तो पाया कि नवजात जीवित है।
इसके बाद परिजन एक बार फिर नवजात को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे देखने से इंकार कर दिया। ऐसी स्थिति में नवजात के परिजनों ने सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद उनके हस्तक्षेप से बच्ची का इलाज कराया गया। फिलहाल, बच्ची की जान बच गई है और उसका इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची आईसीयू में भर्ती है।
द भारत नाउ ने बच्ची का एक वीडियो भी साझा किया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है।