LMOTY 2020: नितिन गड़करी बोले-दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर होगी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 18, 2021 16:30 IST2021-03-16T12:59:43+5:302021-03-18T16:30:39+5:30

नितिन गडकरी ने दावा कि दो साल हम ऐसे इलेक्ट्रिक बस और कार बनाएंगे जो दिल्ली से बलिया तक एक बार चार्ज कर के आएगी और जाएगी।

lmoty 2020 Nitin Gadkari two years the price of electric vehicles will be equal to petrol vehicles | LMOTY 2020: नितिन गड़करी बोले-दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर होगी

काम में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

Highlightsसभी को सारे एहतियात का पालन करके सहयोग करना चाहिए। सभी लोगों को कोरोना टीका मिलेगा।कुल 2,084 परियोजनाएं 63,523 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से संबंधित हैं।

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोग कोविड नियम का पालन नहीं हो रहा है। 

नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि तीन महीने के अंदर प्रपोजल क्लीयर नहीं हुआ तो आप लोगों को वीआरएस लेना होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि आज से दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर होगी। जहाँ पचास हजार के तेल लगता है वहाँ दो हजार की बिजली लगेगी।

नितिन गडकरी ने दावा कि दो साल हम ऐसे इलेक्ट्रिक बस और कार बनाएंगे जो दिल्ली से बलिया तक एक बार चार्ज कर के आएगी और जाएगी। सभी लोगों को कोरोना टीका मिलेगा लेकिन जब तक सभी को टीका नहीं मिल जाता तब तक सभी को सारे एहतियात का पालन करके सहयोग करना चाहिए।

देश भर में 7.89 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और कोविड-19 महामारी के कारण हुई देर की वजह से, इनके काम में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। देश में ऐसी कुल 2,084 परियोजनाएं 63,523 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से संबंधित हैं। सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, "मौजूदा तारीख तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर 2,084 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। परियोजनाओं के शुरु होने की तारीख से पूरा होने के लिए दो से तीन साल की समय अवधि दी गई है।" उन्होंने कहा कि राजमार्गों के 63,523 किलोमीटर हिस्सों के निर्माण के लिए इन परियोजनाओं की लागत 7.89 लाख करोड़ रुपये है।

Web Title: lmoty 2020 Nitin Gadkari two years the price of electric vehicles will be equal to petrol vehicles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे