लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने किया ऐलान, पटना के गांधी मैदान में 28 नवंबर करेंगे भव्य रैली का आयोजन

By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2024 17:21 IST2024-10-22T17:21:23+5:302024-10-22T17:21:23+5:30

चिराग पासवान ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक निर्णय लिया गया है कि आगामी 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा।

LJP (R) chief Chirag Paswan announced that he will organize a grand rally at Gandhi Maidan in Patna on November 28 | लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने किया ऐलान, पटना के गांधी मैदान में 28 नवंबर करेंगे भव्य रैली का आयोजन

लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने किया ऐलान, पटना के गांधी मैदान में 28 नवंबर करेंगे भव्य रैली का आयोजन

पटना: लोजपा(रा) की प्रदेश कार्यकारिणी की मंगलवार को हुई बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक निर्णय लिया गया है कि आगामी 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 28 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में लोजपा(रा) एक बड़ी रैली की आयोजन करने जा रही है। लंबे समय के बाद हमारे नेता रामविलास पासवान जी के निधन के बाद गांधी मैदान में बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ये चुनावी वर्ष भी है। अगले साल इस समय तक नई सरकार की गठन हो चुकी होगी। ऐसे में गांधी मैदान से चुनावी शंखनाद की भी घोषणा होगी। गांधी मैदान की रैली के बाद लोजपा(रा) पूरी तरीके से चुनावी मोड में आ जाएगी। प्रत्याशियों के चयन के साथ सीटों की चयन इस रैली के बाद शुरू हो जाएगा। आने वाले साल में पार्टी की क्या रणनीति होगी इन तमाम चीजों पर चर्चा होगी। 

चिराग पासवान ने कहा कि अभी हमको दिल्ली वापस जाना है। मंत्रालय का काम है, इसलिए दिल्ली जा रहे हैं पर अभी यह बैठक कुछ और समय तक चलेगी। वहीं चिराग पासवान से जब सवाल किया गया कि क्रीमी लेयर और आरक्षण के मुद्दे पर आपका अलग स्टैंड रहता है उसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर दूं कई लोग चाहते हैं कि मेरे और प्रधानमंत्री के बीच में दूरी बढ़े। बहुत स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। प्रधानमंत्री के साथ मेरा विवाद होना संभव नहीं है।

Web Title: LJP (R) chief Chirag Paswan announced that he will organize a grand rally at Gandhi Maidan in Patna on November 28

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे