लोजद नेता श्रेयांश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, बोले- टीका नीति के प्रतिकूल परिणाम होंगे
By भाषा | Updated: April 23, 2021 21:54 IST2021-04-23T21:54:08+5:302021-04-23T21:54:08+5:30

लोजद नेता श्रेयांश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, बोले- टीका नीति के प्रतिकूल परिणाम होंगे
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल राज्यसभा सदस्य और लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के नेता एमवी श्रेयांश कुमार ने केंद्र सरकार की टीका नीति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा कि इसके प्रतिकूल परिणाम होंगे।
संसद की रसायनिक एवं उर्वरक संबंधी स्थायी समिति के सदस्य कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह भी कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका उपलब्ध करवाना एक स्वागत योग्य कदम है।
सरकार की नयी टीका नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसके सिर्फ प्रतिकूल परिणाम नहीं होंगे, बल्कि इसका असर यह होगा कि टीका निर्माता कंपनियां मौजूदा समय में टीकों की सीमित आपूर्ति के मद्देनजर खेल करेंगी।
लोजद नेता ने यह दावा भी किया कि केरल में टीकों की भारी कमी है।
उन्होंने कहा, ‘‘केरल में 50 लाख खुराक की जरूरत है, लेकिन इस वक्त सिर्फ 5.50 लाख टीके ही उपलब्ध हैं जिस कारण राज्य को पंजीकरण रोकना पड़ा तथा वह टीकाकरण नीति को क्रियान्वित नहीं कर पा रहा है।’’
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनके प्रदेश को टीके की 50 लाख खुराक उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।