CAA को PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक, कहा-पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं पर होता है जुल्म, संसद के खिलाफ बोल रही कांग्रेस

By स्वाति सिंह | Updated: January 2, 2020 15:19 IST2020-01-02T15:13:19+5:302020-01-02T15:19:55+5:30

संशोधित नागरिकता कानून का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'कुछ हफ्ते पहले ही संसद ने सीएए बनाने का ऐतिहासिक काम भी किया है।

Live: PM Modi at Karnataka says, CAA historic and Congress is speaking against Parliament | CAA को PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक, कहा-पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं पर होता है जुल्म, संसद के खिलाफ बोल रही कांग्रेस

पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा '2014 के बाद से ही सामान्य मानवीय के जीनव में सार्थक परिवर्तन लाने वाले अभूतपूर्व प्रयास भारत ने किए हैं।

HighlightsPM मोदी गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में स्थित श्रीसिद्धगंगा मठ पहुंचे।यहां पीएम मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में स्थित श्रीसिद्धगंगा मठ पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी। नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज कई साल के बाद यहां आने का मौका मिला है, लेकिन श्री श्री शिवकुमार स्वामी की कमी महसूस हो रही है।

संशोधित नागरिकता कानून का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'कुछ हफ्ते पहले ही संसद ने सीएए बनाने का ऐतिहासिक काम भी किया है। लेकिन कांग्रेस के लोग और उनके साथी दल और उनका बनाया इकोसिस्टम भारत की संसद के खिलाफ ही उठ खड़ा हुआ है। जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, ऐसा ही स्वर अब देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है'।

पीएम मोदी ने आगे कहा 'आज हर देशवासी के मन में सवाल है कि जो लोग पाकिस्तान से अपनी जान बचाने के लिए, अपनी बेटियों की जिंदगी बचाने के लिए यहां आए हैं, उनके खिलाफ तो जुलूस निकाले जा रहे हैं लेकिन जिस पाकिस्तान ने उनपर ये जुल्म किया, उसके खिलाफ इन लोगों के मुंह पर ताले क्यों लगे हुए हैं।जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है। अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए।'

उन्होंने कहा 'अगर आपको नारे लगाने ही हैं तो पाकिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ नारे लगाइए। अगर आपको जुलूस निकालना ही है तो पाकिस्तान से आए दलित-पीड़ित-शोषितों के समर्थन में जुलूस निकालिए। भारत ने नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ 21वीं सदी के तीसरे दशक में प्रवेश किया है। आपको याद होगा कि बीते दशक की शुरुआत किस तरह के माहौल से हुई थी। लेकिन 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उम्मीदों की, आकांक्षाओं की मजबूत नींव के साथ शुरु हुआ है।'

पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा '2014 के बाद से ही सामान्य मानवीय के जीनव में सार्थक परिवर्तन लाने वाले अभूतपूर्व प्रयास भारत ने किए हैं। आज खुले में शौच से देश को मुक्त करने का संकल्प, गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति का संकल्प और किसानों, छोटे व्यापारियों, श्रमिकों को पेंशन का संकल्प सिद्ध हो रहा है।आतंकवाद के विरुद्ध भारत की रीति और नीति में बदलाव का संकल्प भी पूरा हो रहा है, जम्मू कश्मीर से 370 को हटाकर वहां से आतंक और अनिश्चितता को दूर करने का, वहां विकास के नए युग का संकल्प भी पूरा हो रहा है।'

Web Title: Live: PM Modi at Karnataka says, CAA historic and Congress is speaking against Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे