कैमरे में लाइव! किंग कोबरा ने ऐसे काटा रेस्क्यू के लिए गए स्नेकमैन वावा सुरेश को, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
By आजाद खान | Updated: February 2, 2022 15:44 IST2022-02-02T15:38:19+5:302022-02-02T15:44:27+5:30
स्नेकमैन वावा सुरेश पिछले 25 साल से सांपों को पकड़ने का काम करते हैं।

कैमरे में लाइव! किंग कोबरा ने ऐसे काटा रेस्क्यू के लिए गए स्नेकमैन वावा सुरेश को, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
कोट्टायम:केरल के स्नेकमैन वावा सुरेश को किंग कोबरा द्वारा काटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद उनकी हालत नाजुक है और उनका आईसीयू में इलाज भी चल रहा है। दरअसल, सुरेश करीब 25 सालों से सांप को पकड़ रहे हैं और वे अब तक 50 हजार से भी ज्यादा सांपों को पकड़ चुके हैं। वे केरल की घनी आबादी वाले जगहों से इन सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देने का काम करते हैं। एक कोबरा किंग को रेस्क्यू करते समय उनके साथ यह घटना घटी है और बताई जा रही है कि उनकी हालत बहुत गंभीर है।
कैसे काटा किंग कोबरा ने
जानकारी के मुताबिक, कुरिची ग्राम पंचायत से सुरेश को कॉल आया था कि यहां पर पास के एक रोड पर किंग कोबरा को देखा गया था। इसके बाद वे वहां पहुंचे और कोबरा को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया था। उसे पकड़ते समय कोबरा ने सुरेश के जांग पर काट दिया, उसके बाद वे जमीन पर गिर गए। गांव वाले इस घटना का वीडियो बना रहे थे और इस तरह उन लोगों ने लाइव कैमरे में किंग कोबरा को काटने का वीडियो रिकॉर्ड किया है।
सुरेश की हालत नाजुक है
बताया जा रहा है कि कोबरा के काटने के बाद भी सुरेश ने उसे बोड़े में भरने के लिए कामयाब रहे और फिर इसके बाद उन्हें कोट्टायम के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमसीएच) में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं और उनके सेहत में मामूली सुधार है। इस बीच लोग उनके लिए दुआएं भी कर रहे हैं ताकि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
The moment when popular snake handler Vava Suresh got bit by a cobra in Kottayam, Kerala. He's currently in a critical condition.
— Vishnu Varma (@VishKVarma) January 31, 2022
Trigger warning. pic.twitter.com/Zp9vLf8uXY
सुरेश को कोबरा के काटने के बाद लोग लगे भागने
वीडियो में यह देखा गया है कि लोग कैसे घटना से भागने लगे जब कोबरा ने सुरेश को काट लिया था। कोबरा के काटते ही सुरेश जमीन पर गिर गया और यह देख वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे और वहां से भाग खड़े हुए।
कौन है वावा सुरेश
वावा सुरेश एक जानेमाने स्नेकमैन व स्नेक कैचर हैं। ये सांपो को पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ देते हैं। अपने पूरे करियर में इन्हें कई बार सांपों ने काटा है। एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया कि 2020 में उन्हें पिट वाइपर प्रजाति के एक सांप ने काट लिया था जिसके बाद वे तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती भी रहे थे।