Live Breaking: आंधी-तूफान से उप्र, राजस्थान में 100 लोगों की मौत
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 3, 2018 19:09 IST2018-05-03T10:42:44+5:302018-05-03T19:09:42+5:30
आज गुरुवार मई ३ को हमारी नज़र होगी कर्नाटक पर जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी संबोधित करेंगे जनसभाओं को।

Live Breaking: आंधी-तूफान से उप्र, राजस्थान में 100 लोगों की मौत
आंधी-तूफान से उप्र, राजस्थान में 100 लोगों की मौत, अगले 48 घंटे मंडराता रहेगा खतरा
7.10 PM: उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में देर रात आये आंधी-तूफान के कारण हुए हादसों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गयी तथा 47 अन्य घायल हो गये। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचार तंत्र से आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान है।
कांग्रेस पार्टी यहां लड़कियों को मुफ्त में केजी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक शिक्षा देती है, जबकि मोदी जी के गुजरात में 90 प्रतिशत कॉलेज प्राईवेटाइज कर दिये गये हैं: Congress President @RahulGandhi#JanaAashirwadaYatre#INC4Karnataka
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018
6.10 PM: जिन्ना की फोटो के मुद्दे पर नाथूराम गोडसे पर टिप्पणी कर फंसे जावेद अख्तर
कांग्रेस पार्टी यहां लड़कियों को मुफ्त में केजी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक शिक्षा देती है, जबकि मोदी जी के गुजरात में 90 प्रतिशत कॉलेज प्राईवेटाइज कर दिये गये हैं: Congress President @RahulGandhi#JanaAashirwadaYatre#INC4Karnataka
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018शहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की फ़ोटो लगाए जाने को शर्मनाक बताया। लेकिन साथ ही अख्तर ने ये भी कहा कि जिन्ना की फ़ोटो का विरोध करने वालों को अब नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने वालों का विरोध करना चाहिए।
5.01 PM: पांच साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा हो भारत लौटा जितेंद्र, खुशी से उछल पड़े परिजन
मध्यप्रदेश के जिले से सटे सिवनी जिले के बरघाट में एक सूचना ने लोगों की खुशियां बढ़ा दी हैं। दरअसल, मामला ऐसा है कि साल 2013 से पाकिस्तान की जेल में बंद जितेंद्र अर्जुनवार को रिहा कर दिया गया है और वह उसके घर पहुंचने के बाद पूरे इलाके में खुशी दौड़ गई। लंबे समय से उसकी रिहाई की राह देख रहे मां व भाई-बहन खुशी से झूम उठे। परिजनों का कहना है कि उनके पास कोई शब्द नहीं है खुशी का इजहार करने के लिए।
Congress divides people on the lines of dalits, Muslims. Everyone knows how they treated S Nijalingappa ji. When we got the opportunity, we elected a Muslim - Dr. Kalam as the President, we elected a Dalit - Shri Kovind as the President : PM @narendramodi#NaavuModiJothe
— BJP (@BJP4India) May 3, 2018
Congress divides people on the lines of dalits, Muslims. Everyone knows how they treated S Nijalingappa ji. When we got the opportunity, we elected a Muslim - Dr. Kalam as the President, we elected a Dalit - Shri Kovind as the President : PM @narendramodi#NaavuModiJothe
— BJP (@BJP4India) May 3, 20183.30 PM: 65वें नेशनल फिल्म अवार्ड के 60 विजेताओं ने किया सरकार के फैसला का विरोध
65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से ठीक पहले इसे पाने वाले 60 लोगों ने पत्र लिखकर समारोह का विरोध करने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्रपति प्रदान करते हैं। इस साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केवल 11 पुरस्कार विजेताओं को ही अपने हाथों से पुरस्कार देंगे। पुरस्कार पाने वाले इन 60 लोगों ने इस फैसले पर दुख जताते हुए डॉयरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल, राष्ट्रपति कार्यालय और भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर इस फैसले को "निराशाजनक" बताया है। 11 विजेताओं को राष्ट्रपति पुरस्कार देंगे और बाकी विजेताओं को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी देंगी।
In Karnataka, not even a single work is possible without corruption and bribery. Look at rising illegal mining in the state. Congress government in Karnataka could not even frame a strong mining policy : PM @narendramodi#NaavuModiJothepic.twitter.com/95Mz1PWoCY
— BJP (@BJP4India) May 3, 2018
In Karnataka, not even a single work is possible without corruption and bribery. Look at rising illegal mining in the state. Congress government in Karnataka could not even frame a strong mining policy : PM @narendramodi#NaavuModiJothepic.twitter.com/95Mz1PWoCY
— BJP (@BJP4India) May 3, 20183.17 PM: आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज का हुआ तबादला, जयपुर में मिली ये जिम्मेदारी
नाबालिग लड़की से बलात्कार मामले में जोधपुर की एससी-एसटी एक्ट अदालत ने धार्मिक गुरु आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज मधुसुदन शर्मा का तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें जयपुर कानून विभाग के संयुक्त सचिव बनाया गया है। जज ने आसाराम सहित दो अन्य आरोपियों को 20-20 साल जेल की सजा सुनायी थी। अदालत ने सभी दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
जज मधुसूदन शर्मा ने जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी अस्थायी अदालत में फैसला सुनाया था। अगस्त 2013 में पीड़िता ने 77 वर्षीय आसाराम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। आसाराम को अगस्त 2013 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में कैद है।
3.10 PM: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है l पार्टी ने कहा की जहाँ विश्व के बाकी देशों में मीडिया सरकार से सवाल करता है, भारत में सरकार ने ये काम अपने हाथों में लिया हुआ है l
Across the world, the media grills the government. In India under Modi Raj, the government grills the media. #DaroMat#BasEkAurSaal#WorldPressFreedomDaypic.twitter.com/KVwY6XRrmR
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018
Across the world, the media grills the government. In India under Modi Raj, the government grills the media. #DaroMat#BasEkAurSaal#WorldPressFreedomDaypic.twitter.com/KVwY6XRrmR
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018"I questioned PM Modi on Nirav Modi and why he was allowed to run away with people’s money.
I questioned him on making corrupt Yeddyurappa as BJP's CM candidate. He has no answers": @RahulGandhi, AICC President pic.twitter.com/WFmCoZW1OK
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 3, 2018
"I questioned PM Modi on Nirav Modi and why he was allowed to run away with people’s money.
I questioned him on making corrupt Yeddyurappa as BJP's CM candidate. He has no answers": @RahulGandhi, AICC President pic.twitter.com/WFmCoZW1OK
नई MINI Countryman ने दी भारतीय बाज़ार में दस्तक, कीमत 34.9 लाख रुपये
मशहूर लग्ज़री कार कंपनी MINI ने आज भारत में सेकेंड-जेनेरेशन MINI Countryman को लॉन्च किया। MINI Countryman को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। कार के सेकेंड-जेनेरेशन मॉडल को नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। कार की स्टाइलिंग और फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।
तो क्या ये डिजाइनर देंगे सोनम कपूर को परफेक्ट ब्राइडल लुक?
सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड आनद अहुजा की शादी को लेकर एक-एक करके कई खबरें सामने आ रही हैं। अब बताया जा रहा है कि 8 मई को होने वाली शादी के लिए सोनम अबू जानी और संदीप खोसला से अपनी शादी की सभी ड्रेस डिजाईन करवा सकती हैं। सोनम की ओर से इस बात की कोई पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है लेकिन उनकी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में सोनम की सभी ड्रेस इन्हीं दो डिजाइनर ने तैयार की थीं।
कर्नाटक चुनाव LIVE: पीएम मोदी और राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां, जानें किसने क्या कहा
कर्नाटक इलेक्शन मोड में है। राजनीतिक पार्टियां और उनके फायरब्रांड नेता ताबड़तोड़ रैलियां करके मतदाताओं को रिझाना चाहते हैं। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी चार रैलियों को संबोधित करने की योजना है। इ
हमने अपने घोषणा पत्र की 90 प्रतिशत से ज्यादा चीजें पूरी करके दी है: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#JanaAashirwadaYatre#INC4Karnataka
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018
कोलकाता में अब तोड़ी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा, शिकायत दर्ज
हमने अपने घोषणा पत्र की 90 प्रतिशत से ज्यादा चीजें पूरी करके दी है: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#JanaAashirwadaYatre#INC4Karnataka
— Congress (@INCIndia) May 3, 2018देश में महान पुरुषों की मूर्तियां तोड़ने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब ताजा मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सामने आया है, जहां इस बार असमाजिक तत्वों द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई गई है, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है।
श्रीदेवी के वो 10 गाने जो लगा देंगे सोनम कपूर की मेहंदी और लेडीज़ संगीत में चार चाँद
सोनम कपूर की हल्दी और मेहंदी की रस्म सात मई को है. ये एक ऐसा समारोह होता है जब परिवार के लोग बेहद जोश के साथ शादी की खुशियां मनाते हैं और डांस के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. सोनम कपूर की शादी में परिवार के सभी लोग शरीक होंगे सिर्फ उनकी बड़ी माँ - श्रीदेवी को छोड़कर। घर की सबसे बड़ी बेटी की शादी में पूरा परिवार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। श्रीदेवी होतीं तो अपने इन गानों पर ज़रूर परफॉर्म करतीं
धूल के बंवडर और तूफान ने मचाया कहर, राजस्थान में 27, उत्तर प्रदेश में 45 की मौत
राजस्थान में बीती रात आए धूल आंधी भरे बवंडर से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। धूल भरी आंधी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी अधिक थी जिसके चलते कई इलाकों में बिजली खंबे और पेंड तक उखड़ गए।अलवर, धौलपुर, भरतपुर ऐसे जिले हैं जहां धूल भरी आंधी का प्रभाव सबसे ज्यादा देखा गया है। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
बीती शाम (2 मई) शाम करीब 6 बजे अचानक आए इस बवंडर की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे की रही। कई जिलों में देर रात तक बिजली गुल रही। अलवर में तूफान से कई मकानों के टीनशेड और छतों पर रखी पानी की टंकियां तक उड़ गईं।
विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने केरल बोर्ड 10वीं/SSLC के रिजल्ट (Kerala SSLC Results 2018 / DHSE SSLC Results 2018) जारी कर दिया है। केरल बोर्ड के छात्रों को अपने रिजल्ट (Kerala Board Results 2018 का कई दिनों से बेसब्री से इंतजार था। रिजल्ट को लेकर सुबह से ही छात्र उत्सुक दिखें। इसके बाद छात्र नए कक्षाओं में प्रवेश लेंगे। छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in या अन्य वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
सोनम कपूर के बाद रणवीर दीपिका करने जा रहे शादी, नवंबर में थामेंगे एक-दूजे हाथ!
अभिनेत्री सोमन कपूर की शादी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है और 8 मई को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इसी बीच एक और खबर सामने आई है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी नवंबर में होने वाली है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस बॉलीवुड कपल की शादी साल की सबसे बड़ी शादी होने वाली है, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित है।
राहुल गांधी ने जारी किया पीएम मोदी का 'रिपोर्ट कार्ड', देखिए किस काम के लिए दिया कौन सा ग्रेड
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। उन्होंने पीएम मोदी को कर्नाटक में कृषि क्षेत्र में काम करने के लिये 'एफ' ग्रेड दिया है। इस रिपोर्ट कार्ड के जरिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस शासित राज्य होने के चलते मोदी सरकार ने कर्नाटक के किसानों के 8,500 करोड़ की कर्जमाफी या न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई योगदान नहीं दिया है।
IPL, KKR vs CSK: कोलकाता के सामने होम ग्राउंड पर चेन्नई की बड़ी चुनौती, मुकाबला आज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मुकाबले में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। अंक तालिका में टॉप पर चल रही चेन्नई सुपर इस मैच में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी, वही कोलकाता की टीम इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपना स्थान मजबूत करने की कोशिश करेगी। कोलकाता की टीम भले ही अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेल रही होगी लेकिन उसके लिए अंकतालिका में शीर्ष पर कायम चेन्नई की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा।
शादी के जस्ट पहले करीना कपूर के साथ बैचलर पार्टी करते कुछ ऐसे दिखी सोनम कपूर, देखिये वीडियो
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की चर्चा के बीच रिलीज़ हुआ है सोनम कपूर और करीना कपूर की मूवी 'वीरे दी वेडिंग' का सांग 'तारीफां'. ये गाना सोनम कपूर की बैचलरेट पार्टी के लिए बेस्ट सांग हो सकता है. इस गाने पर सोनम कपूर अपनी मूवी 'वीरे दी वेडिंग' की गर्लगैंग के साथ झूमती हुई नज़र आ रही हैं.
कर्नाटक में रैलियों का महामेलाः पीएम मोदी तीन और राहुल गांधी संबोधित करेंगे चार जनसभाएं, जानें आज का पूरा कार्यक्रम
कर्नाटक में चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। गुरुवार को प्रदेश में रैलियों का महामेला है। भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जनसभाओं में शामिल होंगे वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। कर्नाटक चुनावमें बीजेपी ने जीत का दारोमदार पीएम नरेंद्र मोदी के जिम्मे डाल दिया है। वो चुनाव प्रचार के दौरान 21 रैलियां करेंगे। और पढ़ें
नयी दिल्ली, मई 3: कर्नाटक में आज से चुनावी गर्मी और बढ़ेगी l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी दोनों आज कर्नाटक के दौरे पर हैं और 12 मई के चुनाव के लिए आमसभा संबोधित करेंगे l आईपीएल में आज चेन्नई का मुकाबला होगा कोलकाता से वहीँ बॉलीवुड में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की तैयारी ज़ोरों से शुरू है l


