कर्नाटक में रैलियों का महामेलाः पीएम मोदी तीन और राहुल गांधी संबोधित करेंगे चार जनसभाएं, जानें आज का पूरा कार्यक्रम

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 3, 2018 08:57 AM2018-05-03T08:57:12+5:302018-05-03T08:57:12+5:30

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने जीत का दारोमदार पीएम नरेंद्र मोदी के जिम्मे डाल दिया है। वो चुनाव प्रचार के दौरान 21 रैलियां करेंगे। पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि वो 15 रैलियां करेंगे।

Karnataka Election Campaign schedule: Narendra Modi and Rahul Gandhi rallies updates | कर्नाटक में रैलियों का महामेलाः पीएम मोदी तीन और राहुल गांधी संबोधित करेंगे चार जनसभाएं, जानें आज का पूरा कार्यक्रम

कर्नाटक में रैलियों का महामेलाः पीएम मोदी तीन और राहुल गांधी संबोधित करेंगे चार जनसभाएं, जानें आज का पूरा कार्यक्रम

बेंगलुरु, 03 मईः कर्नाटक में चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। गुरुवार को प्रदेश में रैलियों का महामेला है। भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जनसभाओं में शामिल होंगे वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने जीत का दारोमदार पीएम नरेंद्र मोदी के जिम्मे डाल दिया है। वो चुनाव प्रचार के दौरान 21 रैलियां करेंगे। पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि वो 15 रैलियां करेंगे। चुनाव प्रचार में राहुल गांधी भी पीछे नहीं हैं। वो मुखर होकर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं। गुरुवार को राहुल गांधी की चार रैलियां हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- चुनाव स्पेशल: कर्नाटक के ये दिग्गज क्यों लड़ रहे हैं दो सीटों से चुनाव!

नरेंद्र मोदी का कार्यक्रमः-

12:30 PM- कलबुरगी के नवोदय विद्या ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
03:00 PM- बल्लारी के डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
05:30 PM- उत्तरी बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।


राहुल गांधी का कार्यक्रमः-

12:20 PM- बिदार के औरद में नुक्कड़ सभा करेंगे।
02:25 PM- बिदार के भैकी में नुक्कड़ सभा करेंगे।
04:00 PM- बिदार के हुमनाबाद में नुक्कड़ सभा करेंगे।
06:30 PM- बिदार में नुक्कड़ सभा करेंगे।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक में डेरा जमा चुके हैं। वो 3, 4 और 5 मई को 11 जनसभाएं संबोधित करेंगे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 3 मई को योगी आदित्यनाथ सिरसी, सागर, बेलूर और होनल्ली में जनसभाएं करेंगे। अगले दिन वो हलियाला, मुद्देबिहल, मुधोल, टेरडला में रैली करेंगे। 5 मई को सेदन और बल्की में भी जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा कई मठ भी जा सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक ओर जहां बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम सिद्धारमैया ही हैं। जनता दल सेकुलर ने एचडी कुमारास्वामी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया है। सारी तस्वीर 15 मई के चुनावी नतीजों में साफ हो जाएगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

English summary :
Karnataka Vidhan Sabha Chunao 2018: PM Narendra Modi and Congress President Rahul Gandhi to address four rallies in Karnataka Assembly elections campaign. Know the full schedules and latest updates in Hindi on Assembly elections 2018.


Web Title: Karnataka Election Campaign schedule: Narendra Modi and Rahul Gandhi rallies updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे