नई MINI Countryman ने दी भारतीय बाज़ार में दस्तक, कीमत 34.9 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: May 3, 2018 01:06 PM2018-05-03T13:06:22+5:302018-05-03T15:31:53+5:30

मशहूर लग्ज़री कार कंपनी MINI ने आज भारत में सेकेंड-जेनेरेशन MINI Countryman को लॉन्च किया।

MINI Countryman launched in India today | नई MINI Countryman ने दी भारतीय बाज़ार में दस्तक, कीमत 34.9 लाख रुपये

नई MINI Countryman ने दी भारतीय बाज़ार में दस्तक, कीमत 34.9 लाख रुपये

HighlightsMINI Countryman के पेट्रोल वर्जन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा हैइसके डीज़ल वर्जन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा हैइन दोनों इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रोनिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है

मशहूर लग्ज़री कार कंपनी MINI ने आज भारत में सेकेंड-जेनेरेशन MINI Countryman को लॉन्च किया। MINI Countryman को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। कार के सेकेंड-जेनेरेशन मॉडल को नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। कार की स्टाइलिंग और फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। MINI Countryman की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 34.9 लाख रुपये रखी गई है। MINI Countryman को कंपनी के चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जाएगा। MINI Countryman दो पेट्रोल ट्रिम - Coope S और Cooper S JCW और डीज़ल ट्रिम - Cooper SD में उपलब्ध होगी।

MINI Countryman के पेट्रोल वर्जन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 189 बीएचपी का पावर और 280Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 188 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देगा। इन दोनों इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रोनिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कार का पेट्रोल वर्जन 7.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, कार के डीज़ल वर्जन को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 7.7 सेकेंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Auto Expo 2018: BMW ने अपनी नई कार Mini Countryman से उठाया पर्दा, देखें तस्वीरें

MINI Countryman की स्टालिंग काफी बोल्ड है और इसका प्रोफाइल काफी बॉक्सी है। कार में नया ब्लैक मेश ग्रिल, नया हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है। कार में नया फ्रंट और रियर बंपर, रूफ रेल भी लगाया गया है। साथ ही में टू-टोन बॉडी कलर ऑप्शन दिया गया है।

MINI Countryman की केबिन काफी स्मार्ट है और इसमें कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, MINI ड्राइविंग मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, पार्क असिस्टेंट, हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एबीएस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन-फ्लैट टायर्स जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Web Title: MINI Countryman launched in India today

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे