कर्नाटक चुनाव LIVE: पीएम मोदी और राहुल गांधी का एक-दूसरे पर हमला, रैलियों में ये मुद्दे रहे हावी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 3, 2018 01:27 PM2018-05-03T13:27:33+5:302018-05-03T18:19:40+5:30

karnataka Assembly Elections 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन रैलियां, वहीं राहुल गांधी चार जनसभाएं संबोधित करेंगे। इन दोनों नेताओं ने लगाए ये आरोप...

Karnataka Assembly Elections 2018-Narendra Modi-Rahul Gandhi-Live-Updates-in-Hindi | कर्नाटक चुनाव LIVE: पीएम मोदी और राहुल गांधी का एक-दूसरे पर हमला, रैलियों में ये मुद्दे रहे हावी

कर्नाटक चुनाव LIVE: पीएम मोदी और राहुल गांधी का एक-दूसरे पर हमला, रैलियों में ये मुद्दे रहे हावी

बेंगलुरु, 03 मई 2018ः कर्नाटक इलेक्शन मोड में है। राजनीतिक पार्टियां और उनके फायरब्रांड नेता ताबड़तोड़ रैलियां करके मतदाताओं को रिझाना चाहते हैं। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चार नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी चार रैलियों को संबोधित करने की योजना है। इन सभी रैलियों की ताजा अपडेट और कर्नाटक विधानसभा चुनाव की पूरी कवरेज के लिए पढ़ते रहिए Lokmat News

Karnataka Elections: LIVE Updates

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकियों के छक्के छुड़ा दिए लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बेशर्मी के साथ सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग लिए।

- राहुल गांधी ने बिदार की एक जनसभा में कहा कि मोदी जी के मित्र अमित शाह के पुत्र जय शाह की 50 हजार की कंपनी सीधे 80 करोड़ की हो गई। मोदी जी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं। सीधे-सीधे कहें तो यह चोरी है।

यह भी पढ़ेंः- चुनाव विशेषः कर्नाटक के ये दिग्गज क्यों लड़ रहे हैं दो सीटों से चुनाव


-  कर्नाटक के कलबुरगी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने पिछले चुनाव में खड़गे जी के नाम पर वोट मांगा और फिर किनारे कर दिया। कोई अंदाज लगा सकता है कि खड़गे जी के परिवार की संपत्ति कितनी होगी? क्या ये दलितों का विकास हुआ? कर्नाटक में दलितों पर अत्याचार की जो घटनाएं हुईं वो किसी से छुपी नहीं हैं।'

- उन्होंने किसानों को हित की बात करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में अभी-अभी हमारी सरकार बनी। उन्होंने पहले की अपेक्षा 10 गुना धान एमएसपी रेट पर खरीदा। कर्नाटक में भी किसानों के हित में सरकार बनेगी। मैंने कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को अलमारी में दबा देने का काम कांग्रेस ने किया लेकिन हमने उसे लागू करने का काम किया है।'

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में रैलियों का महामेलाः पीएम मोदी तीन और राहुल गांधी संबोधित करेंगे चार जनसभाएं, जानें आज का पूरा कार्यक्रम

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली में कैंडल मार्च निकालने वालों से पूछना चाहता हूं कि जब बीदर में दलित बेटी के साथ अत्याचार हुआ तो आपकी कैंडल लाइट कहां थी?

- राहुल गांधी ने कहा कि अगर मोदी जी के दिल में आपके लिए जगह होती तो वह कहते, ठीक है, सिद्धारमैया जी ने 8000 करोड़ रुपये कर्नाटक के किसान का माफ किया तो हिंदुस्तान की सरकार भी हजार-दो हजार करोड़ रुपये देगी।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2018-Narendra Modi-Rahul Gandhi-Live-Updates-in-Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे