65वें नेशनल फिल्म अवार्ड के 60 विजेताओं ने किया सरकार के फैसला का विरोध, श्रीदेवी का पुरस्कार लेने पहुंचे जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और बोनी कपूर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 3, 2018 03:12 PM2018-05-03T15:12:23+5:302018-05-03T15:12:23+5:30

तीन मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार देंगे।

60 recipient opposed government decision regarding 65th National Film Awards, jhanvi will receive sridevi award | 65वें नेशनल फिल्म अवार्ड के 60 विजेताओं ने किया सरकार के फैसला का विरोध, श्रीदेवी का पुरस्कार लेने पहुंचे जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और बोनी कपूर

sridevi 65th national film award

नई दिल्ली, 03 मई: 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से ठीक पहले इसे पाने वाले 60 लोगों ने पत्र लिखकर समारोह का विरोध करने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्रपति प्रदान करते हैं। इस साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केवल 11 पुरस्कार विजेताओं को ही अपने हाथों से पुरस्कार देंगे। पुरस्कार पाने वाले इन 60 लोगों ने इस फैसले पर दुख जताते हुए डॉयरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल, राष्ट्रपति कार्यालय और भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर इस फैसले को "निराशाजनक" बताया है।

इन सभी पुरस्कार विजेताओं ने पत्र में लिखा है अगर उनकी शिकायत पर विचार नहीं किया गया तो वो समारोह का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे। इस लेटर में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं ने लिखा है कि वो नहीं चाहते कि वो समारोह का बहिष्कार करें लेकिन उनके पास और कोई विकल्प नहीं है। लेटर में कहा गया है कि पुरस्कार विजेता उम्मीद करते हैं कि सरकार उनकी माँग पर ध्यान देगी। तीन मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शाम साढ़े पाँच बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार देंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 11 विजेताओं को राष्ट्रपति पुरस्कार देंगे और बाकी विजेताओं को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर पुरस्कार देंगे। 



 

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यवर्धन राठौर, सूचना एवं प्रसारण सचिव नरेंद्र कुमार सिन्हा शामिल होंगे। 300 से ज्यादा फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाएंगे। भारत की सभी प्रमुख भाषाओं की फिल्मों को अवार्ड मिलता है। राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को बेस्ट हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। 

आखिर क्यों, मौत के इतने दिन बाद वायरल हो रहे हैं श्रीदेवी के ये दो वीडियो? देखिये यहाँ

दूसरी तरफ जिन लोगों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने है वो बुधवार (दो मई) से ही राष्ट्रीय राजधानी में आने लगे हैं। गुरुवार(तीन मई) को समारोह के अभ्यास कार्यक्रम में स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी दिल्ली पहुँचे और अभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रीदेवी को मरणोपरांत उनकी फिल्म मॉम में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। श्रीदेवी को मिलने वाला यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार होगा। श्रीदेवी की फ़रवरी में दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश मौत हो गयी थी। मॉम श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी। 

 यहाँ देखें 65वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 पाने वाले विजेताओं की पूरी लिस्ट

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018: निधन के बाद श्रीदेवी को 'मॉम' के लिए मिला पहला नेशनल अवार्ड

विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादासाहब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा। श्रीदेवी की तरह विनोद खन्ना के परिजन भी अवार्ड लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस साल के विजेताओं का फैसला करने वाली जूरी के प्रमुख निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर थे। शेखर कपूर बैंडिट क्वीन, मासूम, मिस्टर इंडिया और एलिजाबेथ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें


 

Web Title: 60 recipient opposed government decision regarding 65th National Film Awards, jhanvi will receive sridevi award

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे