शराब तस्कर गिरफ्तार, मिलावटी शराब सहित अन्य चीजें बरामद
By भाषा | Updated: June 20, 2021 22:27 IST2021-06-20T22:27:08+5:302021-06-20T22:27:08+5:30

शराब तस्कर गिरफ्तार, मिलावटी शराब सहित अन्य चीजें बरामद
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 20 जून गौतमबुद्ध नगर की थाना जेवर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 20 लीटर मिलावटी और 200 पव्वा शराब, 500 ग्राम यूरिया और 200 ग्राम नौसादर आदि बरामद किया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने इमरान उर्फ राजा बाबू को शराब तस्करी और मिलवटी शराब बनाने आदि के आरोप में गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इमरान के पास से 200 पव्वा शराब तथा 20 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 500 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम नौसादर बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से मिलावटी शराब बेच रहा है।
उन्होंने बताया कि इमरान के खिलाफ पहले से विभिन्न धाराओं में 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।