छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी

By भाषा | Updated: August 29, 2021 16:37 IST2021-08-29T16:37:49+5:302021-08-29T16:37:49+5:30

Liquor and meat shops will remain closed on Janmashtami in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी

छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी

कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में सोमवार को जन्माष्टमी के दौरान पहली बार शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस निर्णय के अलावा रायपुर जिला प्रशासन द्वारा त्योहार के लिए 22 दिशा-निर्देशों का एक अलग सेट जारी किया गया है, जिसमें ‘दही हांडी लूट’ अनुष्ठान और प्रसाद के वितरण पर प्रतिबंध लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पूजा स्थलों में, लोगों को छह मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी और उत्सव के आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाये जिनमें किसी बीमारी के कोई लक्षण नहीं हो। उन्होंने आदेश का हवाला देते हुए कहा कि उत्सव स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क पहनना तथा हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liquor and meat shops will remain closed on Janmashtami in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे