पालघर में लाखों रुपये की शराब और नकदी जब्त

By भाषा | Updated: February 5, 2021 21:07 IST2021-02-05T21:07:17+5:302021-02-05T21:07:17+5:30

Liquor and cash worth lakhs seized in Palghar | पालघर में लाखों रुपये की शराब और नकदी जब्त

पालघर में लाखों रुपये की शराब और नकदी जब्त

पालघर, पांच फरवरी महाराष्ट्र के पालघर में टेंपो के जरिए तस्करी कर लाई जा रही चार लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की गई। जबकि इसी के साथ आ रही एक कार से 4.36 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार-बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि को एक साथ आ रहे टेंपो और कार को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान, टेंपो से शराब की बोतलें जबकि कार के डेशबोर्ड के अंदर छुपाकर रखी गई नकदी बरामद की गई।

पालघर के आबकारी अधीक्षक विजय बुकेन ने कहा, ‘‘गुंडाले गांव के पास शराब एवं नकदी जब्त की गई। टेंपो चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा जबकि कार चालक को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liquor and cash worth lakhs seized in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे