गुजरात के अमरेली में वाहन की चपेट में आने से शेर की मौत
By भाषा | Updated: November 22, 2021 18:12 IST2021-11-22T18:12:47+5:302021-11-22T18:12:47+5:30

गुजरात के अमरेली में वाहन की चपेट में आने से शेर की मौत
अमरेली (गुजरात), 22 नवंबर गुजरात के अमरेली जिले में गिर पूर्व वन संभाग के तहत आने वाले क्षेत्र में सोमवार को एक वाहन की चपेट में आने से एक शेर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शेर की उम्र तीन से पांच साल के बीच में है। यहां सावरकुंडला को भावनगर जिले के महुवा से जोड़ने वाले राज्य राजमार्ग पर नवा गोरकड़ा गांव के पास शेर सुबह में मृत मिला।
जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) डीटी वसावडा ने कहा, ‘‘ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शेर की सड़क दुर्घटना में मौत होने की पुष्टि हुई है। शेर आज तड़के किसी भारी वाहन की चपेट में आ गया।’’
अगस्त में अमरेली में एक शेर ट्रेन की चपेट में आ गया था। वहीं मार्च में एक ट्रक की टक्कर से एक अन्य शेर की मौत हुई थी। राज्य वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुजरात में 2019-20 में 313 शेरों की मौत हुई, जिनमें से 23 की मौत अप्राकृतिक कारणों से हुई। जून, 2020 की जनगणना के अनुसार गिर वन क्षेत्र में एशियाई शेरों की संख्या 674 बताई गई जबकि 2015 में यह 523 दर्ज की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।