उष्णकटिबंधीय रोगों से निपटने के लिए एकजुटता के तौर पर 30 जनवरी को कुतुब मीनार में रोशनी की जाएगी

By भाषा | Updated: January 28, 2021 22:12 IST2021-01-28T22:12:12+5:302021-01-28T22:12:12+5:30

Lights will be lit in Qutub Minar on 30 January as a solidarity to tackle tropical diseases | उष्णकटिबंधीय रोगों से निपटने के लिए एकजुटता के तौर पर 30 जनवरी को कुतुब मीनार में रोशनी की जाएगी

उष्णकटिबंधीय रोगों से निपटने के लिए एकजुटता के तौर पर 30 जनवरी को कुतुब मीनार में रोशनी की जाएगी

नयी दिल्ली, 28 जनवरी दूसरे विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों (एनटीडी) दिवस के मौके पर 30 जनवरी को कुतुब मीनार में विशेष रोशनी की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भारत ऐसी बीमारियों से लड़ने में अन्य देशों के साथ एकजुट है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 30 जनवरी को दूसरा विश्व एनटीडी दिवस मनाया जाएगा जिसमें ऐसी बीमारियों को समाप्त करने की वैश्विक समुदाय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया जाएगा। दुनिया के सबसे अधिक वंचित समुदाय ऐसी बीमारियों से काफी प्रभावित होते हैं।

मंत्रालय ने कहा, "भारत उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों से निपटने के लिए दुनिया के साथ है। उस दिन दुनिया भर के प्रमुख स्थलों के साथ कुतुब मीनार में विशेष रोशनी की जाएगी।’’

विश्व एनटीडी दिवस पर 25 देशों में 50 से अधिक स्थलों पर रोशनी की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lights will be lit in Qutub Minar on 30 January as a solidarity to tackle tropical diseases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे