उप्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश
By भाषा | Updated: September 1, 2021 22:31 IST2021-09-01T22:31:07+5:302021-09-01T22:31:07+5:30

उप्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़े। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी । मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि मथुरा, हापुड़, सीतापुर, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, ललितपुर, गौतमबुद्ध नगर और बागपत जिलों में बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि लखीमपुर खीरी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विभाग के अनुसार दो सितंबर, तीन सितंबर और चार सितंबर को पूर्वी उप्र के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।