केरल में लाइफ मिशन अधिकारियों ने रिश्वत के लिए यूएई महावाणिज्य दूतावास के साथ की सांठगांठ: सीबीआई

By भाषा | Published: March 2, 2021 05:33 PM2021-03-02T17:33:07+5:302021-03-02T17:33:07+5:30

Life mission officials in Kerala collude with UAE Consulate General for bribe: CBI | केरल में लाइफ मिशन अधिकारियों ने रिश्वत के लिए यूएई महावाणिज्य दूतावास के साथ की सांठगांठ: सीबीआई

केरल में लाइफ मिशन अधिकारियों ने रिश्वत के लिए यूएई महावाणिज्य दूतावास के साथ की सांठगांठ: सीबीआई

नयी दिल्ली, दो मार्च सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि केरल सरकार की लाइफ मिशन परियोजना के अधिकारियों ने दो ‘छद्म’ कंपनियों के मार्फत विदेशी चंदा प्राप्त करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) महाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ सांठगांठ की थी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शीर्ष न्यायालय से कहा कि साक्ष्य से यह खुलासा होता है कि मेसर्स यूनीटैक और साने वेंचर्स लाइफ मिशन की दो ‘छद्म’ फर्म हैं, जिनका इस्तेमाल यूएई से विदेशी चंदा प्राप्त करने के लिए किया गया। ऐसा करने के पीछे यह उद्देश्य था कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की ऑडिट, सरकारी औपचारिकताओं और विदेशी चंदा नियमन अधिनियम (एफसीआरए) से बचा जाए, ताकि रिश्वत प्राप्त हो सके।

सीबीआई ने कहा कि दोनों ही कंपनियों एक विदेशी स्रोत से और लाइफ मिशन की ओर से चंदा प्राप्त किया तथा इस रकम का इस्तेमाल रिश्वत अदा करने में एवं सरकारी अधिकारियों व लाइफ मिशन के कर्मचारियों को महंगे तोहफे देने में किया गया।

केरल सरकार की लाइफ मिशन परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) द्वारा दायर एक याचिका के जवबा में सीबीआई ने यह दलील दी।

याचिका के जरिए केरल उच्च न्यायालय के 12 जनवरी के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसके तहत राज्य में बाढ़ पीड़ितों के लिए भवनों एवं एक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों की केंद्रीय एजेंसी से जांच की अनुमति दी गई थी।

राज्य के विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल स्वप्ना सुरेश ने एनआईए की अदालत में यह स्वीकार किया है कि उसने परियोजन से कमीशन के तौर पर एक करोड़ रुपये प्राप्त किये थे।

सीबीआई ने कांग्रेस विधायक अनिल अक्कारा की एक शिकायत पर इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Life mission officials in Kerala collude with UAE Consulate General for bribe: CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे