अरविंद केजरीवाल पर एलजी वीके सक्सेना का तंज, बोले- "डिग्री का घमंड नहीं करना चाहिए, आईआईटी में पढ़ने के बाद भी लोग अनपढ़ रह जाते हैं"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 9, 2023 20:35 IST2023-04-09T20:31:23+5:302023-04-09T20:35:21+5:30
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि किसी को भी डिग्री का घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि आईआईटी में पढ़ने के बाद भी लोग अनपढ़ रह जाते हैं।

फाइल फोटो
दिल्ली: केंद्रशासित प्रदेश और देश की राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि किसी को भी डिग्री का घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि आईआईटी में पढ़ने के बाद भी लोग अनपढ़ रह जाते हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना का व्यंग्य उस दिशा में था, जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र दिखाने की चुनौती दे रहे हैं।
वीके सक्सेना से कहा, "मैंने माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में की गई टिप्पणियों को सुना है। किसी को भी अपनी डिग्री के बारे में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। डिग्री केवल शिक्षा की प्राप्ति का सबूत जरूर है, लेकिन वास्तविक शिक्षा आपके ज्ञान और व्यवहार में निहित होती है।"
एलजी सक्सेना ने कहा, "मैंने पिछले कुछ दिनों में इस तरह के कई आरोपों के बारे में सुना, जिससे यह सिद्ध हो गया है कि आईआईटी में शिक्षित होने के बावजूद कुछ लोग कैसे अनपढ़ ही रह जाते हैं।"
उपराज्यपाल सक्सेना की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उन पर आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान पर सवाल उठाने को अजूबा बताते हुए कहा कि केवल भाजपा नेताओं को ही नहीं बल्कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भी अपनी डिग्री दिखानी चाहिए।
उन्होंने कहा, "एलजी साहब आईआईटी की उस डिग्रीया शिक्षा पर सवाल उठा रहे हैं, जिसने न केवल इस देश बल्कि विदेश में कई नामी और बड़ी कंपनियों को नामी-गिरामी सीईओ दिये हैं। आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों में शिक्षा लेने वाले छात्र कई क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।"
शिक्षा मंत्री आतिशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जिन्हें भी अपनी डिग्री छुपानी है, वो ही दूसरों की डिग्री पर सवाल उठाएंगे। मैं तो उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी कहूंगी कि वो दिल्ली की जनता को अपनी डिग्री दिखाएं साथ ही अन्य भाजपा नेताओं से भी कहूंगी कि वो अपनी डिग्री का सार्वजनिक प्रदर्शन करें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।"
मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर से शिक्षिक हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को मुद्दा बनाते हुए आरोप लगाया था कि पीएम मोदी की प्रदर्शित की गई डिग्री कथित तौर से फर्जी है। इसलिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री देखना चाहते हैं।
इस मुद्दे पर गुजरात उच्च न्यायालय ने हाल ही में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के सात साल पुराने उस आदेश को रद्द कर दिया था। जिसमें सीआईसी ने गुजरात विश्वविद्यालय को आदेश दिया था कि वो मुख्यमंत्री केजरीवाल को पीएम मोदी की डिग्री के बारे में सारी जानकारी मुहैया कराए।
गुजरात उच्च न्यायालय ने न केवल सीआईसी के आदेश को रद्द किया था बल्कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जो इस मामले में आरटीआई आवेदक थे।