जम्मू-कश्मीरः LeT के खूंखार आतंकी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, DGP ने कहा- सोपोर में मचा रखा था आतंक 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 11, 2019 12:55 PM2019-09-11T12:55:23+5:302019-09-11T12:59:26+5:30

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि लश्कर के आसिफ ने सोपोर में काफी आतंक मचा रखा था। पिछले 1 महीने में वह बहुत सक्रिय था।

LeT Asif had created a lot of terror in Sopore says jammu kashmir DGP Dilbag Singh | जम्मू-कश्मीरः LeT के खूंखार आतंकी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, DGP ने कहा- सोपोर में मचा रखा था आतंक 

Photo: ANI

Highlightsजम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बुधवार (11 सितंबर) को लश्कर-ए-तैयबा ( LeT) के एक खूंखार आतंकी को मार गिराया है।आतंकी का नाम आसिफ है। सुरक्षाबलों और आतंकी आसिफ के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जोकि खबते के बाहर हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बुधवार (11 सितंबर) को लश्कर-ए-तैयबा ( LeT) के एक खूंखार आतंकी को मार गिराया है, जिसके बाद सूबे के डीजीपी सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। आतंकी का नाम आसिफ है। बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकी आसिफ के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जोकि खबते के बाहर हैं।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि लश्कर के आसिफ ने सोपोर में काफी आतंक मचा रखा था। पिछले 1 महीने में वह बहुत सक्रिय था। वह ओवर ग्राउंड वर्कर्स के जरिए नागरिकों को दुकान नहीं खोलने की धमकी देता था और नागरिकों से कहता था कि वे अपनी दैनिक गतिविधियों पर जाएं।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह विशेष सूचना पर, नाके लगाए गए। इस दौरान आसिफ को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह रुका नहीं। उसने पुलिसकर्मियों के ऊपर  ग्रेनेड फेंक दिया, जिसमें हमारे 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। अब वे खतरे से बाहर हैं।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर डीजीपी ने कहा कि जम्मू के सभी 10 जिले पूरी तरह से सामान्य हो गए हैं, सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय खुले हैं। लेह और कारगिल भी सामान्य है, वहां किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। 90% से अधिक क्षेत्र प्रतिबंधों से मुक्त हैं, 100% टेलीफोन एक्सचेंज अब काम कर रहे हैं।


पिछले दिनों खबरें आई थीं कि आतंकी आसिफ ने ही पिछले दिनों सोपोर में एक फल कारोबारी के परिवार पर हमला किया था। इसमें मासूम बच्ची अस्मा जान समेत तीन लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा सोपोर में एक मजदूर शफी आलम पर भी गोली चलाने का का जिम्मेदार था।

वहीं, बीते दिन मंगलवार को कश्मीर घाटी के बारामूला जिले के सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के आठ सहयोगियों को पोस्टर वितरित कर स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

Web Title: LeT Asif had created a lot of terror in Sopore says jammu kashmir DGP Dilbag Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे