वृन्दावन के निकट वन क्षेत्र में मिला तेंदुए का शव, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:34 IST2021-10-04T16:34:40+5:302021-10-04T16:34:40+5:30

Leopard's body found in forest area near Vrindavan, case registered | वृन्दावन के निकट वन क्षेत्र में मिला तेंदुए का शव, मुकदमा दर्ज

वृन्दावन के निकट वन क्षेत्र में मिला तेंदुए का शव, मुकदमा दर्ज

मथुरा, चार अक्तूबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को वृन्दावन रोड के समीप के वन्य क्षेत्र में तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग के अधिकारियों ने शव को परीक्षण हेतु बरेली के भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेज दिया है तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी मेघराज शर्मा ने बताया कि रविवार को वृन्दावन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धौरेरा तथा अहिल्यागंज के निवासियों की सूचना के बाद निरीक्षण करने पर जंगल के बीच एक तेंदुए का शव पड़ा मिला।

उन्होंने बताया, शव देखकर प्रथमदृष्टया मालूम पड़ता था कि उसकी मृत्यु एक दिन पूर्व हो चुकी है तथा उसकी आयु मात्र डेढ़ से दो वर्ष के बीच की है। उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर कोई ऐसी चोट का निशान नहीं था, जिससे यह मालूम पड़ सकता कि उसकी मृत्यु किस वजह से हुई है। इसलिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिये आईवीआरआई, बरेली भेज दिया गया है।

जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है तथा जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम, 1972 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard's body found in forest area near Vrindavan, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे