गोंडिया जिले में तेंदुए की खाल बरामद, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 19, 2020 05:41 PM2020-11-19T17:41:18+5:302020-11-19T17:41:18+5:30

Leopard skin found in Gondia district, three arrested | गोंडिया जिले में तेंदुए की खाल बरामद, तीन गिरफ्तार

गोंडिया जिले में तेंदुए की खाल बरामद, तीन गिरफ्तार

गोंडिया, 19 नवंबर महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के एक गांव से तेंदुए की खाल रखने और उसे बेचने की कोशिश के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नवेगांवबंध पुलिस ने सूचना के आधार पर भिवखिड़की गांव से बुधवार रात को आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद की।

उन्होंने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि तीनों खाल को बेचने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें गांव लाने के लिए फर्जी ग्राहक भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि जानवर के नाखून और अन्य अंग भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान देवीदास डागो मरसकोल्हे (52), मंगेश केशव गायधनी (44) और रजनीश पुरुषोत्तम पोगडे के तौर पर हुई है।

अधिकारी ने बताया कि तीनों को आगे की जांच के लिए वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard skin found in Gondia district, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे