मध्य प्रदेश में तेंदुए की खाल और नाखून बरामद, शिकारी समेत पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 20, 2021 20:11 IST2021-11-20T20:11:13+5:302021-11-20T20:11:13+5:30

Leopard skin and nails recovered in Madhya Pradesh, five people including hunter arrested | मध्य प्रदेश में तेंदुए की खाल और नाखून बरामद, शिकारी समेत पांच लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में तेंदुए की खाल और नाखून बरामद, शिकारी समेत पांच लोग गिरफ्तार

इंदौर, 20 नवंबर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने तेंदुए की खाल और आठ नाखून बरामद करने के साथ इस वन्य जीव के एक शिकारी और चार तस्करों को शनिवार को धर दबोचा।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से बरामद तेंदुए की खाल और नाखूनों की अंतरराष्ट्रीय कीमत काले बाजार में लगभग 70 लाख रुपये आंकी जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पुनीत गेहलोद ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर खुड़ैल क्षेत्र में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चम्पालाल कन्नौजे (48), शाहरुख खान (24), अहमद रजा (21), यासीन अली (56) और सलीम खान (50) के रूप में हुई है। एएसपी के मुताबिक आरोपी इंदौर, देवास और बड़वानी जिलों के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘मुख्य आरोपी कन्नौजे ने पड़ोस के देवास जिले के पठारीपाला गांव से सटे जंगल में अपनी भरमार बंदूक से कुछ महीने पहले तेंदुए का शिकार किया था और उसने इस वन्य जीव की खाल तथा नाखून निकाल लिए थे। वह चार तस्करों की मदद से इन्हें ऊंची कीमत पर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था।’’

एएसपी ने बताया, ‘‘आरोपियों से पूछताछ पर हमें पता चला कि तेंदुए की खाल और नाखूनों का उपयोग तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है।’’

उन्होंने बताया कि कन्नौजे देवास जिले में हिरण के अवैध शिकार के पुराने मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था।

एएसपी ने बताया कि शिकारी के कब्जे से भरमार बंदूक जब्त की गई है और पांचों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पुलिस की विस्तृत पूछताछ जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard skin and nails recovered in Madhya Pradesh, five people including hunter arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे