केरल के विपक्ष के नेता ने आयोग को उच्च न्यायालय के निर्देशों का स्वागत किया

By भाषा | Updated: March 30, 2021 01:14 IST2021-03-30T01:14:19+5:302021-03-30T01:14:19+5:30

Leader of the opposition of Kerala welcomed the High Court's directives to the Commission | केरल के विपक्ष के नेता ने आयोग को उच्च न्यायालय के निर्देशों का स्वागत किया

केरल के विपक्ष के नेता ने आयोग को उच्च न्यायालय के निर्देशों का स्वागत किया

तिरुवनंतपुरम, 29 मार्च केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने उच्च न्यायालय के निर्वाचन आयोग को दिए इन निर्देशों का सोमवार को स्वागत किया कि वह यह सुनिश्चित करे कि छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रत्येक मतदाता केवल एक ही वोट डाले।

चेन्निथला ने कहा कि अदालत ने टिप्पणी की है कि चुनाव में फर्जी और ऐसे मतदाताओं को रोकने के अनुरोध वाली उनकी उनकी अर्जी गंभीर है जिनका नाम मतदाता सूची में कई बार दर्ज है।

विपक्ष के नेता ने पत्रकारों से कहा कि वे उच्च न्यायालय के निर्देशों का स्वागत करते हैं जिनमें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ऐसे मतदाता केवल एक बार ही मतदान करें जिनका नाम मतदाता में सूची कई बार दर्ज है।

चेन्निथला ने दावा किया कि मतदाता सूची में जिस हद तक धोखाधड़ी की गई है, वह हैरान करने वाला है।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में कई मृत लोगों के नाम शामिल हैं और डाक मत पत्रों की सूची में भी मृत लोगों के नाम शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leader of the opposition of Kerala welcomed the High Court's directives to the Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे