केरल के निकाय चनावों में एलडीएफ चल रही आगे: रुझान

By भाषा | Updated: December 16, 2020 15:44 IST2020-12-16T15:44:42+5:302020-12-16T15:44:42+5:30

LDF going ahead in civic elections in Kerala: trends | केरल के निकाय चनावों में एलडीएफ चल रही आगे: रुझान

केरल के निकाय चनावों में एलडीएफ चल रही आगे: रुझान

तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर केरल में बुधवार को स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना शुरू होने के साथ ही शुरुआती रुझानों से पता चला कि सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा कुल 941 पंचायतों में से 520 में बढ़त बनाए हुए है।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार एलडीएफ कुल 152 में से 14 जिला पंचायतों और 108 ब्लॉक पंचायतों में भी अग्रणी रहा।

चार जिला पंचायतों में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ आगे रही।

राज्य के छह निगमों में से एलडीएफ और यूडीएफ तीन-तीन में बढ़त बनाए हुए थे। 26 पंचायतों में भाजपा आगे है।

1,200 स्थानीय स्वशासी निकायों में छह निकमों सहित कुल 21,893 वार्डों, 941 ग्राम पंचायतें, 14 जिला पंचायतें और 87 नगर पालिकाओं में आठ, 10 और 14 दिसंबर को तीन चरणों में मतदान हुआ।

पहले चरण में 73.12 प्रतिशत, दूसरे चरण में 76.78 और तीसरे व अंतिम चरण में 78.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि सोने की तस्करी के मामले और अन्य मामलों सहित विपक्षी कांग्रेस और भाजपा द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों के माध्यम से माकपा के खिलाफ 'घृणा अभियान' विफल रहा।

माकपा के वरिष्ठ नेता कोडियारी बालाकृष्णन ने मीडिया से कहा कि वामदलों के खिलाफ सभी घृणा अभियान गलत साबित हुए हैं ।

राज्य के वित्त मंत्री टी एम थॉमस आइजैक ने एक ट्वीट में कहा कि एलडीएफ स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार जीत की ओर बढ़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LDF going ahead in civic elections in Kerala: trends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे