उत्तर प्रदेश जनसंख्या मसौदा विधेयक पर विधि आयोग को मिले आठ हजार से अधिक सुझाव

By भाषा | Published: July 20, 2021 07:39 PM2021-07-20T19:39:09+5:302021-07-20T19:39:09+5:30

Law Commission received more than eight thousand suggestions on Uttar Pradesh Population Draft Bill | उत्तर प्रदेश जनसंख्या मसौदा विधेयक पर विधि आयोग को मिले आठ हजार से अधिक सुझाव

उत्तर प्रदेश जनसंख्या मसौदा विधेयक पर विधि आयोग को मिले आठ हजार से अधिक सुझाव

(किशोर द्विवेदी)

नोएडा, 20 जुलाई उत्तर प्रदेश विधि आयोग को प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण मसौदा विधेयक पर दक्षिणी राज्यों और जम्मू कश्मीर समेत देशभर से आठ हजार सुझाव प्राप्त हुए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और उच्चतम न्यायालय के वकीलों समेत प्रबुद्ध लोगों की ओर से भी सुझाव आए हैं।

उत्तर प्रदेश जनसंख्या (नियंत्रण, स्थायित्व और कल्याण) विधेयक, 2021 के मसौदे को उत्तर प्रदेश विधि आयोग की वेबसाइट पर इस महीने डाला गया था और 19 जुलाई तक जनता से सुझाव देने को कहा गया था। विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए एन मित्तल ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमें देशभर से आठ हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और उच्चतम न्यायालय के वकीलों समेत कई प्रबुद्ध लोगों की ओर से भी सुझाव आए हैं।”

प्रस्तावित विधेयक का मसौदा तैयार करने वाले मित्तल ने फोन पर कहा, “हम सुझावों का अध्ययन करने की प्रक्रिया में हैं। अच्छे सुझावों को मसौदे में शामिल किया जाएगा और आलोचनात्मक सुझावों पर भी विचार किया जाएगा।” मित्तल ने उम्मीद जताई कि सुझावों के आधार पर सरकार को अगस्त में रिपोर्ट भेजी जा सकती है।

विधि आयोग की सचिव सपना त्रिपाठी ने कहा कि आयोग के ईमेल आईडी और डाक पते पर उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य भागों से भी सुझाव आए हैं। त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “देश के दक्षिणी राज्यों और जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र से भी सुझाव आए हैं।” उन्होंने कहा कि सुझावों का विश्लेषण करने के बाद विधि आयोग मसौदा विधेयक के साथ अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार के अवलोकनार्थ भेजेगा।

उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 23 करोड़ से अधिक है और यह देश का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश है। विश्व जनसंख्या दिवस पर योगी आदित्यनाथ नीत राज्य सरकार ने 2021-30 के लिए नई जनसंख्या नीति की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Law Commission received more than eight thousand suggestions on Uttar Pradesh Population Draft Bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे