बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमराई : नड्डा

By भाषा | Updated: December 10, 2020 21:01 IST2020-12-10T21:01:10+5:302020-12-10T21:01:10+5:30

Law and order situation completely decimated in Bengal: Nadda | बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमराई : नड्डा

बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमराई : नड्डा

कोलकाता, 10 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘‘कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है’’ क्योंकि प्रशासन ध्वस्त हो चुका है तथा ‘कट मनी’ संस्कृति आज की व्यवस्था बन चुकी है।

नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके काफिले पर हुआ हमला राज्य में ममता बनर्जी सरकार की ‘‘मानसिकता और निराशा’’ के बारे में काफी कुछ कहता है।

भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर आज सुबह तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला किया जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने कोलकता से दक्षिणी 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जा रहे थे।

नड्डा ने कहा, ‘‘जब निर्वाचित सदस्य सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की क्या दशा होगी? बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है, प्रशासन ध्वस्त हो चुका है।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में बंगाल में ‘कट मनी’ आज की व्यवस्था बन चुका है।

उन्होंने दावा किया कि 2021 में अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में ‘‘अराजक’’ तृणमूल कांग्रेस सरकार अपदस्थ हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Law and order situation completely decimated in Bengal: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे