केरल में मुंडन कराने के एक दिन बाद लतिका सुभाष ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया; निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगी चुनाव

By भाषा | Updated: March 16, 2021 00:06 IST2021-03-16T00:06:12+5:302021-03-16T00:06:12+5:30

Latika Subhash resigned from Congress the day after he was shaved in Kerala; Will contest elections as an independent candidate | केरल में मुंडन कराने के एक दिन बाद लतिका सुभाष ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया; निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगी चुनाव

केरल में मुंडन कराने के एक दिन बाद लतिका सुभाष ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया; निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगी चुनाव

तिरुवनंतपुरम/एत्तुमनूर, 15 मार्च केरल विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने के बाद महिला कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा देने और इसके विरोध में अपना सिर मुंडवाने के एक दिन बाद लतिका सुभाष ने सोमवार को पार्टी छोड़ दी और कोट्टायम के एत्तुमनूर से छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया।

एआईसीसी की सदस्य 56 वर्षीय सुभाष ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और केपीसीसी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन को अपना त्यागपत्र भेज दिया था।

गांधी को लिखे पत्र में, सुभाष ने कहा: "कांग्रेस महिला कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं की भावना को समझने में बुरी तरह विफल रही। एक महिला के रूप में, मुझे लगता है कि यह हमारे खिलाफ एक योजनाबद्ध उपेक्षा है।"

उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस के किसी भी प्रतिनिधि को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिला।

एआईसीसी से इस्तीफा देते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि महिला कांग्रेस को न्याय नहीं मिला।

सुभाष ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्होंने केपीसीसी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

अपने गृह नगर एत्तुमनूर में शाम को अपने शुभचिंतकों की एक सभा में, सुभाष ने घोषणा की कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी और उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया।

उन्होंने कहा, "कई नेताओं ने मुझे भरोसा दिलाया था और मुझे एक सीट की उम्मीद थी।"

उन्होंने कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ए के एंटनी और कुछ अन्य लोगों को सूचित किया था कि यदि उन्हें सीट नहीं दी जाती है तो वह विरोध में अपना सिर मुंडवा लेंगी।

सुभाष ने यह भी कहा कि उन्हें किसी अन्य सीट को चुनने का विकल्प नहीं दिया गया जैसा कि अब वरिष्ठ नेताओं द्वारा दावा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए मैंने मुंडन कराया है कि कोई भी महिला उस अपमान का सामना न करे, जिसका सामना मैंने किया है।"

बाद में उन्होंने एत्तुमनूर में एक जुलूस निकाला।

गौरतलब है कि केरल में कांग्रेस को तब अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब सुभाष ने एत्तुमनूर सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद रविवार को कांग्रेस की केरल इकाई की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सुभाष ने राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची नयी दिल्ली में जारी होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

वरिष्ठ नेता सुभाष (56) ने टिकट नहीं मिलने पर विरोध जताने के लिए यहां पार्टी कार्यालय के सामने बैठकर अपना सिर भी मुंडवा लिया।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन द्वारा उम्मीदवारों की सूची की नयी दिल्ली में घोषणा करने के तुरंत बाद सुभाष ने यहां पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में संवाददाताओं से मुलाकात की और कहा कि उम्मीदवारों की सूची में महिला उम्मीदवार कम हैं।

कांग्रेस द्वारा जारी 86 उम्मीदवारों की सूची में केवल 10 महिलाएं हैं।

सुभाष ने रोते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी में उन सभी महिलाओं की ओर से विरोध के प्रतीक के रूप में अपने सिर के बाल मुंडवाए हैं, जो अन्य उम्मीदवारों की सफलता के लिए कड़ी मेहनत करती रही हैं और उन्हें वर्षों तक नेतृत्व द्वारा दरकिनार और नजरअंदाज किया गया।

उन्होंने कहा कि वह ऐसे पद पर नहीं रहना चाहतीं, जो उन्हें एक चुनाव टिकट भी नहीं दिला सके।

मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने उनके इन आरोपों को खारिज किया कि उन्हें दरकिनार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Latika Subhash resigned from Congress the day after he was shaved in Kerala; Will contest elections as an independent candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे