दिल्ली के चिड़ियाघर में पिछले साल 125 पशुओं की मौत हुई, तीन साल में सबसे कम मृत्युदर :अधिकारी
By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:33 IST2021-04-01T22:33:42+5:302021-04-01T22:33:42+5:30

दिल्ली के चिड़ियाघर में पिछले साल 125 पशुओं की मौत हुई, तीन साल में सबसे कम मृत्युदर :अधिकारी
नयी दिल्ली, एक अप्रैल दिल्ली के चिड़ियाघर में 2020-21 में 125 पशुओं की मौत के मामले सामने आये जो पिछले तीन साल में सबसे कम संख्या है।
कोरोना वायरस महामारी और बर्ड फ्लू के कारण एक साल से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को ही चिड़ियाघर को आम जनता के लिए पुन: खोला गया।
चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडेय ने कहा कि बुधवार को समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष में जानवरों की मृत्युदर करीब 10 प्रतिशत रही जो 2017-18 से सबसे कम है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस समय चिड़ियाघर में करीब 1,160 पशु हैं। संख्या संबंधी अंतिम रिपोर्ट अप्रैल के मध्य तक तैयार होगी।
पांडेय ने कहा कि अगर बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत का कोई मामला नहीं होता तो मारे गये जंतुओं की संख्या कम रहती।
चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का पहला मामला 15 जनवरी को सामने आया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।