पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन हुए 'नेताजी', अंतिम संस्कार में मौजूद हुए राजनाथ सिंह और तेजस्वी यादव और अन्य नेता
By रुस्तम राणा | Updated: October 11, 2022 16:38 IST2022-10-11T16:38:08+5:302022-10-11T16:38:08+5:30
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव मौजूद रहे। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई।

पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन हुए 'नेताजी', अंतिम संस्कार में मौजूद हुए राजनाथ सिंह और तेजस्वी यादव और अन्य नेता
सैफई: 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सैफई स्थित अपने पैतृक गांव पंचतत्व में विलीन हो गए। यूपी के पूर्व सीएम के अंतिम संस्कार में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव मौजूद रहे। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई। नेताजी के बेटे अखिलेश यादव ने काली जैकेट के ऊपर जनेऊ पहनकर चिता को अग्नि दी।
वयोवृद्ध समाजवादी नेता का 82 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को सोमवार शाम को सैफई लाया गया और उनकी 'कोठी' में रखा गया, जहां लोग "नेताजी" को अंतिम सम्मान देने के लिए उमड़े। उनके अंतिम संस्कार में लोगों ने "नेताजी अमर रहे" (लंबे समय तक जीवित रहे नेताजी!) का नारा लगाया।
#WATCH | Last rites of Samajwadi Party (SP) supremo and former Uttar Pradesh CM Mulayam Singh Yadav being performed at his ancestral village, Saifai in Uttar Pradesh pic.twitter.com/nBUezhZqq1
— ANI (@ANI) October 11, 2022
हल्की बूंदाबांदी के बीच अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोगों की कतार में खड़े यादव के पार्थिव शरीर को घर से करीब एक किलोमीटर दूर मेला ग्राउंड परिसर में एक बड़े हॉल में ले जाया गया, ताकि लोग उन्हें अंतिम दर्शन दे सकें। फूलों की मालाओं से सजे ट्रक में अखिलेश के अलावा यादव का भाई शिवपाल यादव और परिवार के अन्य सदस्य सवार थे। वाहन के धीमी गति से चलने पर गांव की कंक्रीट की सड़क पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी भी उन नेताओं में शामिल थे, जो सैफई मेला ग्राउंड पंडाल में जल्दी पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ता और सैकड़ों लोग साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, एसयूवी और परिवहन के अन्य साधनों में सवार होकर अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार की सुबह आस-पास और दूर के इलाकों से सैफई पहुंचे।