लाइव न्यूज़ :

नई दिल्ली: पिछले 10 सालों में बड़े अपराधों में 440 फीसदी की बढ़ोतरी, चोरी-झपटमारी के मामले ज्यादा: रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2022 09:12 IST

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 सालों में चोरी और झपटमारी के दर्ज अपराधों में क्रमश: 827 फीसदी और 552 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि छेड़छाड़, बलात्कार और अपहरण/अपहरण के पंजीकृत अपराधों में क्रमश: 251 प्रतिशत, 194 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देनई दिल्ली में अपराध को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 सालों में अपराधिक मामलों में 440 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन मामलों में चोरी-झपटमारी के केस ज्यादा देखें गए है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 2012 से 2021 तक पिछले 10 वर्षों में बड़े अपराधों की सूचना दर्ज कराने के मामले में 440 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। 

मामलों की जांच के साथ मुकदमे की सुनवाई को भी दर्शाया गया

प्रजा फाउंडेशन द्वारा 'स्टेट ऑफ पुलिसिंग एंड लॉ एंड ऑर्डर इन दिल्ली' पर तैयार रिपोर्ट में मामलों की जांच के साथ-साथ दिल्ली में मुकदमे की सुनवाई के बारे में भी प्रकाश डाला गया है। इस रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

सबसे ज्यादा चोरी और झपटमारी के मामले दर्ज हुए

रिपोर्ट के मुताबिक 2012 से 2021 के बीच चोरी और झपटमारी के दर्ज अपराधों में क्रमश: 827 फीसदी और 552 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि छेड़छाड़, बलात्कार और अपहरण/अपहरण के पंजीकृत अपराधों में क्रमश: 251 प्रतिशत, 194 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

अपराध की राजधानी बनती जा रही दिल्ली- सिसोदिया

इससे पहले दिल्ली के बलजीत नगर में एक हत्या की घटना के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखकर उनसे सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के अपने संवैधानिक कर्तव्य का संज्ञान लेने की अपील की है। 

पत्र में उन्होंने दावा किया कि शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और ऐसा लगता है कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है। उन्होंने दिल्ली में कथित तौर पर बिगड़ती कानून-व्यवस्था का भी जिक्र किया। 

मनीष सिसोदिया ने क्या कहा 

मामले में सिसोदिया ने पत्र लिखा और कहा, ‘‘संविधान ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी आपको (उपराज्यपाल) को दी है और पुलिस सीधे आपको रिपोर्ट करती है। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस ओर थोड़ा ध्यान देने की कृपा करें।’’ आपको बता दें कि सिसोदिया ने पत्र में दिल्ली में हुई हालिया आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया है। 

हरियाणा में बढ़े है अपराध- कांग्रेस

वहीं इससे पहले हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस ने दावा किया कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के आठ साल घोटालों और अपराध एवं बेरोजगारी में बढ़ोतरी से घिरे रहे हैं। 

राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन, बच्चों को वजीफा, व्यापारियों को राहत और लोगों को सुरक्षा देने में विफल रही है। 

कोविड-19 महामारी को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया बयान

उन्होंने दावा किया कि यहां तक कि कोविड-19 महामारी के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन और दवाइयों की सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवाई गईं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इस सरकार के आठ साल के शासन में हरियाणा बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार और किसानों पर हो रहे अत्याचार के मामलों में पहले स्थान पर पहुंच गया है।’’ 

टॅग्स :New Delhiक्राइमक्राइम न्यूज हिंदीPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित