लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 15, 2021 23:43 IST2021-07-15T23:43:42+5:302021-07-15T23:43:42+5:30

Lashkar-e-Taiba module busted, three arrested in Jammu and Kashmir's Bandipora | लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में तीन गिरफ्तार

लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में तीन गिरफ्तार

श्रीनगर, 15 जुलाई सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी।

उन्होंने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुंडपोरा के निवासी सुहैब अहमद मलिक उर्फ आसिफ और एजाज अहमद नजर तथा बांदीपुरा के निवासी तौसीफ अहमद शेख के तौर पर की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने समेत अन्य सहायता प्रदान करने में शामिल थे। प्रवक्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lashkar-e-Taiba module busted, three arrested in Jammu and Kashmir's Bandipora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे