ठाणे में बड़ी मात्रा में भालू के नाखून, दांत बरामद
By भाषा | Updated: December 29, 2021 12:31 IST2021-12-29T12:31:30+5:302021-12-29T12:31:30+5:30

ठाणे में बड़ी मात्रा में भालू के नाखून, दांत बरामद
ठाणे, 29 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक खाद्य प्रतिष्ठान पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने भालू के 645 नाखून और दांत बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश साल्वी ने बुधवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने रविवार को उल्हासनगर शहर में संबंधित परिसर पर छापा मारा और भालू के नाखून तथा दांत बरामद किए।
अधिकारी ने कहा कि परिसर के मालिक के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
साल्वी ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन चीजों को परिसर में किसने रखा और ये किसे बेची जानी थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।