जम्मू और सांबा में बड़ी संख्या में लोगों ने पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया

By भाषा | Published: August 28, 2021 08:01 PM2021-08-28T20:01:37+5:302021-08-28T20:01:37+5:30

Large number of people take part in kite festival in Jammu and Samba | जम्मू और सांबा में बड़ी संख्या में लोगों ने पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया

जम्मू और सांबा में बड़ी संख्या में लोगों ने पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया

जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा में शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान अलग-अलग आकार की रंग-बिरंगी पतंगें आसमान में छाई रहीं।पर्यटन निदेशालय द्वारा जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास निगम (जेकेटीडीसी) के सहयोग से यहां तवी रिवर फ्रंट पार्क में जम्मू पतंग महोत्सव के दूसरा संस्करण का आयोजन किया गया था। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन संभागीय आयुक्त राघव लंगर ने किया। इस कार्यक्रम में 50 लोगों ने हिस्सा लिया।जम्मू के पर्यटन निदेशक विवेकानंद राय ने कहा, ''पतंग प्राचीन काल से (हमारी) परंपरा का एक हिस्सा रही हैं और आज भी, उन्हें विभिन्न त्योहारों और उत्सवों के दौरान उड़ाया जाता है। जब हमने जम्मू में पतंगबाजी महोत्सव आयोजित करने के बारे में सोचा था तो तब हमें यकीन था कि इस इस उत्सव को ऐसी ही शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी।'' सांबा जिला प्रशासन ने रानी सुचेत सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम, अराज़ी में पतंग महोत्सव का आयोजन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Large number of people take part in kite festival in Jammu and Samba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Samba