असम में बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद

By भाषा | Updated: March 10, 2021 18:59 IST2021-03-10T18:59:42+5:302021-03-10T18:59:42+5:30

Large number of arms and ammunition recovered in Assam | असम में बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद

असम में बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद

गुवाहाटी, 10 मार्च असम में चिरांग जिले के एक जंगल से बुधवार को बड़ी संख्या हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि रूनीखाता थाना के चिरांग रिजर्व वन में छापे के दौरान एके श्रृंखला की एक राइफल, एके श्रृंखला राइफल की एक मैगज़ीन, 7.65 एमएम की तीन पिस्तौलें, 7.65 एमएम पिस्तौल की तीन मैगज़ीन, एके श्रृंखला की 90 गोलियां मिली हैं।

उन्होंने बताया कि नौ एमएम पिस्तौल के पांच कारतूस और 7.65 एमएम पिस्तौल की तीन गोलियां भी बरामद हुई हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।

असम विधानसभा की 126 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Large number of arms and ammunition recovered in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे