संसद की सुरक्षा में चूक: लंबे समय से चल रही थी प्लानिंग, एक आरोपी तीन माह से पास हासिल करने के लिए प्रयासरत था, ये जानकारियां आई सामने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2023 08:50 PM2023-12-13T20:50:06+5:302023-12-13T20:52:48+5:30

आरोपियों में से एक मनोरंजन डी ने सह-आरोपी सागर शर्मा को सांसद के कार्यालय में एक दोस्त के रूप में पेश किया और नयी संसद देखने के बहाने 'पास' हासिल किए। सिम्हा के कहने पर बुधवार के लिए तीन 'पास' जारी किए गए थे।

Lapse in security of Parliament Planning was going on for a long time one accused was trying to get the pass for three months | संसद की सुरक्षा में चूक: लंबे समय से चल रही थी प्लानिंग, एक आरोपी तीन माह से पास हासिल करने के लिए प्रयासरत था, ये जानकारियां आई सामने

एक आरोपी तीन माह से पास हासिल करने के लिए प्रयासरत था

Highlightsजानकारी के मुताबिक संसद की सुरक्षा में सेंध सुनियोजित थी6 आरोपी एक-दूसरे को 4 साल से जानते थेसभी 6 आरोपी संसद भवन के अंदर जाना चाहते थे

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सिम्हा के अधिकार पत्र पर बुधवार को लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले दो व्यक्तियों को 'पास' जारी किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक सांसद सिम्हा उनमें से एक आरोपी को जानते थे, क्योंकि वह उनके निर्वाचन क्षेत्र मैसूर का है और वह अक्सर उनके कार्यालय आता था। 

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से एक मनोरंजन डी ने सह-आरोपी सागर शर्मा को सांसद के कार्यालय में एक दोस्त के रूप में पेश किया और नयी संसद देखने के बहाने 'पास' हासिल किए। सिम्हा के कहने पर बुधवार के लिए तीन 'पास' जारी किए गए थे। सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि एक महिला को संसद से लौटना पड़ा क्योंकि, उसके साथ आए बच्चे का नाम उसके 'पास' पर अंकित नहीं था। महिला का दोनों आरोपियों से कोई संबंध नहीं था। 

मनोरंजन डी तीन महीने से अधिक समय से सिम्हा और उनके कार्यालय में 'पास' के लिए प्रयासरत था। आलोचनाओं का सामना कर रहे सिम्हा के कार्यालय ने उनका बचाव करते हुए कहा कि सांसद आम तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के ऐसे अनुरोधों पर विचार करते हैं। 

इस मामले में दिल्ली पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक संसद की सुरक्षा में सेंध सुनियोजित थी। 6 आरोपी एक-दूसरे को 4 साल से जानते थे, कुछ दिन पहले रची थी साजिश, टोह ली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी 6 आरोपी संसद भवन के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन केवल 2 लोग ही दर्शक दीर्घा पास हासिल कर सके थे। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या 6 आरोपियों को किसी व्यक्ति या संगठन ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का निर्देश दिया था। लिस सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम छठे आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि  विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल संसद की सुरक्षा में सेंध के विषय पर अपने अगले कदम पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार सुबह बैठक करेंगे। विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बारे में भी विचार कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करेंगे।

(इनपुट - भाषा)

Web Title: Lapse in security of Parliament Planning was going on for a long time one accused was trying to get the pass for three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे