ठाणे/पालघर (महाराष्ट्र), नौ जून मानसूनी बारिश के पहले दिन बुधवार को ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले में भूस्खलन और दीवारों के गिरने की घटनाएं हुयीं।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन भारी बारिश के दौरान पेड़ों के गिरने से कम से कम छह वाहनों को नुकसान हुआ।
उन्होंने बताया कि मुंब्रा में पनवेल-कलवा रोड और मुंब्रा बाइपास रोड पर भूस्खलन होने की खबर है। उन्होंने कहा कि सड़कों को साफ करने और वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
कदम ने कहा कि इसके अलावा सावरकर नगर और मनोरमा नगर में दो आवासीय परिसरों की चहारदीवारी की दीवारें बारिश के कारण ढह गई। इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले के कल्याण, डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापुर और भिवंडी शहरों में कई स्थानों पर निचले इलाकों में पानी भर गया है।
इस बीच मीरा-भायंदर और वसई-विरार इलाके के निचले इलाकों में भी पानी भर जाने की सूचना है। पालघर में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सीईओ डॉ किरण महाजन ने कहा कि जिले में बारिश से संबंधित कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है।
अधिकारियों ने दोनों जिलों में कोविड -19 टीकाकरण को स्थगित कर दिया है, क्योंकि आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।