दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध करवा दी गयी है : नीतीश

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:50 IST2021-12-16T21:50:43+5:302021-12-16T21:50:43+5:30

Land has been made available for the construction of AIIMS in Darbhanga: Nitish | दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध करवा दी गयी है : नीतीश

दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध करवा दी गयी है : नीतीश

पटना, 16 दिसम्बर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण की परिकल्पना शुरू से उनके मन में थी और इसके निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गयी है।

प्रदेश के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के हिरणी स्थित नंदकिशोर उच्च विद्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में बृहस्पतिवार मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2015 में बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण की बात हुयी तो दरभंगा में इसके निर्माण की परिकल्पना शुरू से मेरे मन में थी। हमने शुरू से ही कहा है कि दरभंगा में दूसरा एम्स बनेगा।’’

नीतीश ने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज का भी विस्तार किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के 28 जिले अधिक वर्षापात और बाढ़ से प्रभावित रहते हैं। दरभंगा भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है इसमें कुशेश्वरस्थान विशेष रूप से प्रभावित है। यहां की जलनिकासी को लेकर भी योजनाबद्ध ढंग से काम शुरु किया गया है।’’

मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम के बाद बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Land has been made available for the construction of AIIMS in Darbhanga: Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे