नौकरी के बदले जमीन घोटाला: रांची के उपायुक्त छवि रंजन के खिलाफ कसा ईडी का शिकंजा, झारखंड-बिहार समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

By अंजली चौहान | Updated: April 13, 2023 09:57 IST2023-04-13T09:38:16+5:302023-04-13T09:57:35+5:30

रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के घर समते अन्य जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय आज छापेमारी कर रही है। ईडी ये कार्रवाई बिहार के नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में कर रही है।

Land for job scam ED tightens against Ranchi Deputy Commissioner Chhavi Ranjan raids on several places including Jharkhand-Bihar | नौकरी के बदले जमीन घोटाला: रांची के उपायुक्त छवि रंजन के खिलाफ कसा ईडी का शिकंजा, झारखंड-बिहार समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

photo credit: twitter

Highlightsगुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय बिहार जमीन घोटाले में छापेमारी कर रही है ईडी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के घर छापेमारी कर रही है जमीन घोटाले में मामले में ईडी पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

रांची:बिहार में हुए चर्चित नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता ही जा रही है। एक के बाद एक देश के कई राज्यों में केस के सिलसिले में ईडी छापेमारी कर रही है।

इस बीच गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी छवि रंजन के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 

गौरतलब है कि ईडी की टीम बिहार में हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में आईएएस छवि रंजन के घर छापेमारी कर रही है। जमीन घोटाले में मामले में ईडी पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पश्चिम बंगाल में दो स्थान, बिहार में एक और झारखंड के जमशेदपुर और रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। 

मालूम हो कि जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार इस समय ईडी की जांच का सामना कर रहा है। इस मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है।

इसके अलावा उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद और बेटी मीसा भारती समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर चुकी है साथ ही इनके अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी भी कर चुकी है। 

Web Title: Land for job scam ED tightens against Ranchi Deputy Commissioner Chhavi Ranjan raids on several places including Jharkhand-Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे