Land For Job Scam: समन में कुछ भी नया नहीं, ईडी के सामने पेश नहीं हुए तेजस्वी, उपमुख्यमंत्री ने कहा-ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग ने मुझे पहले भी कई बार बुलाया
By एस पी सिन्हा | Updated: December 22, 2023 16:03 IST2023-12-22T16:01:33+5:302023-12-22T16:03:00+5:30
Land For Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली ने बुधवार को मामले में सुनवाई करते हुए आवेदन पर सीबीआई से जवाब तलब किया है। सीबीआई को आठ आरोपियों की याचिका पर जवाब देना है।

photo-ani
Land For Job Scam: ईडी के द्वारा भेजे गए समन को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नजर अंदाज कर दिया। ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा था। ईडी ने 22 दिसंबर को तेजस्वी यादव को बुलाया था और 27 दिसंबर को लालू यादव से पूछताछ के लिए बुलाया है। तेजस्वी यादव आज ईडी के सामने पेश नहीं हुए। वह बीते रात ही दिल्ली से पटना वापस आए हैं।
तेजस्वी यादव ने पटना आते ही समन में पेश ना होने का संकेत दे दिया था। उन्होंने कहा था कि समन में कुछ भी नया नहीं है। इन सभी एजेंसियों ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग ने मुझे पहले भी कई बार बुलाया है और मैं हर बार विधिवत पेश हुआ हूं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह नियमित बात बन गई है।
उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि यह इन एजेंसियों की गलती नहीं है, जिन्हें इतने दबाव में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। लेकिन मुझे यह बताना होगा कि कुछ समय पहले मैंने जो भविष्यवाणी की थी वह सच हो गई है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही ये एजेंसियां फिर से काम पर लग जाएंगी और बिहार, झारखंड और दिल्ली पर अपना निशाना साधेंगी। आप देख सकते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ क्या हो रहा है।
बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को भी पेश होने के लिए समन जारी किया था। लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। वहीं आज तेजस्वी यादव भी ईडी के समक्ष पेश नही हुए। उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आरोपी बनाया गया है।
राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली ने बुधवार को मामले में सुनवाई करते हुए आवेदन पर सीबीआई से जवाब तलब किया है। सीबीआई को आठ आरोपियों की याचिका पर जवाब देना है। वहीं इस मामले में 6 जनवरी 2024 को अगली सुनवाई होनी है।