बड़ी बहू को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में लालू, इस सीट से आजमा सकती हैं दांव

By एस पी सिन्हा | Published: August 30, 2018 08:24 PM2018-08-30T20:24:39+5:302018-08-30T20:44:47+5:30

सूत्रों की अगर मानें तो राजद ने भी इस बार के चुनाव में ऐश्वर्या राय को उतारने का मूड बनाया है। अब तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 2019 के सियासी बिसात पर इस बार लालू परिवार अपनी बहू को भी उतारेगा।

Lalu's daughter-in-law Aishwarya Rai to join in Lok Sabha electionspolitics 2019 | बड़ी बहू को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में लालू, इस सीट से आजमा सकती हैं दांव

बड़ी बहू को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में लालू, इस सीट से आजमा सकती हैं दांव

पटना, 30 अगस्त: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती और दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को राजनीति में उतारने के बाद अब अपनी नई नवेली बहू ऐश्वर्या राय को भी राजनीति में उतारने का मूड बना रहे हैं। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय लालू के परंपरागत लोकसभा सीट छपरा से अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं!

सूत्रों की अगर मानें तो राजद ने भी इस बार के चुनाव में ऐश्वर्या राय को उतारने का मूड बनाया है। अब तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 2019 के सियासी बिसात पर इस बार लालू परिवार अपनी बहू को भी उतारेगा। राजद के करीबी सूत्रों की मानें तो लालू-राबडी की परंपरागत सीट छपरा से उनकी बहू ऐश्वर्या राय इस बार महागठबंधन का चुनावी चेहरा होंगी।

लालू के बडे बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय को महागठबंधन छपरा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकता है और इसके लिये पार्टी, महागठबंधन से लेकर परिवार तक में सहमति बन गई है। 

तीन महीने पहले ही लालू परिवार की बहू बनने वाली ऐश्वर्या राय काफी पढी लिखी हैं और बिहार के एक अन्य सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके दादा दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री थे तो पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार के मंत्री रह चुके हैं। चंद्रिका राय अभी विधायक हैं।

शादी के बाद जब ऐश्वर्या के पति तेजप्रताप यादव से पत्नी की सियासी एंट्री को लेकर सवाल पूछे गये थे तो उन्होंने इसे नकार दिया था। लेकिन हाल के दिनों में बदले हालात के बाद उनकी राजनीति में प्रवेश तय मानी जा रही है। इससे पहले लालू परिवार में उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी जहां विधान पार्षद हैं वहीं दोनों बेटे विधायक और बडी बेटी राज्यसभा में सांसद हैं।
 

Web Title: Lalu's daughter-in-law Aishwarya Rai to join in Lok Sabha electionspolitics 2019