मणिपुर की घटना को लेकर लालू यादव का पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज, ट्वीट कर कही ये बात

By एस पी सिन्हा | Updated: May 6, 2023 17:05 IST2023-05-06T17:03:04+5:302023-05-06T17:05:03+5:30

मणिपुर में हो रही हिंसा की घटनाओं और जम्मू-कश्मीर जवानों की आतंकी घटनाओं में शहादत को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है।

Lalu Yadav's taunt on PM Modi and Amit Shah regarding Manipur incident | मणिपुर की घटना को लेकर लालू यादव का पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज, ट्वीट कर कही ये बात

मणिपुर की घटना को लेकर लालू यादव का पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज, ट्वीट कर कही ये बात

Highlightsलालू यादव ने ट्वीट कहा है कि मणिपुर जल रहा है।देश में इन दिनों मणिपुर हिंसा और पहलवानों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं।अब लालू यादव ने भी विपक्ष के इन सवालों को मजबूती प्रदान की है।

पटना: मणिपुर में हो रही हिंसा की घटनाओं और जम्मू-कश्मीर जवानों की आतंकी घटनाओं में शहादत को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि देश के खिलाड़ियों, किसानों, गरीबों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी देशवासियों के करोड़ों रुपए प्रतिदिन चुनाव प्रचार पर खर्च कर रहे हैं।

लालू यादव ने ट्वीट कहा है कि मणिपुर जल रहा है। यहां 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसके आलावा जम्मू-कश्मीर में हमारे वीर जवान शहादत दे रहे हैं। इसके बावजूद गृहमंत्री और पीएम की तरफ से दो शब्द संवेदना के नहु कहे गए हैं। भाजपा के लोग कभी खिलाड़ियों को लेकर कुछ नहीं बोलते।

इसके आलावा उनका आवाज कभी भी किसानों को लेकर नहीं निकलता है। इसके साथ ही केंद्र सरकार कभी भी गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। लेकिन, देश के प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के करोड़ों रुपए प्रतिदिन खर्च कर चुनाव प्रचार में लीन है। 

बता दें कि देश में इन दिनों मणिपुर हिंसा और पहलवानों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं। मणिपुर से जिस तरह से एक हिंसा के कारण 50 लोगों की मौत हो गई है, इसको लेकर भाजपा सरकार पर विपक्षी दलों के तरफ से सवाल किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर के पास पहलवानों का जो धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।  

इसको लेकर भी भाजपा पर सवाल उठाये जा रहे हैं कि आरोपी भाजपा का नेता है, इस वजह से उसके वपर एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इसके बाद अब लालू यादव ने भी विपक्ष के इन सवालों को मजबूती प्रदान की है।

Web Title: Lalu Yadav's taunt on PM Modi and Amit Shah regarding Manipur incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे