लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप मुश्किल में, विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती, दो सितंबर को सुनवाई

By एस पी सिन्हा | Updated: August 5, 2021 19:05 IST2021-08-05T19:04:01+5:302021-08-05T19:05:55+5:30

राजद नेता तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए हसनपुर विधानसभा सीट से 16 अक्टूबर, 2020 को नामांकन किया था.

Lalu Yadav son Tej Pratap trouble challenged High Court win assembly elections hearing on September 2 | लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप मुश्किल में, विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती, दो सितंबर को सुनवाई

तीन नवंबर, 2020 को विधानसभा चुनाव का मतदान हुआ, जिसका परिणाम 10 नवंबर, 2020 को घोषित किया गया.

Highlightsइस मामले पर अगली सुनवाई दो सितंबर, 2021 को होगी.हलफनामा में जानबूझ कर अपनी संपत्ति का पूरा विवरण दर्ज नहीं किया है. नामांकन पत्र की जांच 17 अक्टूबर, 2020 को की गई.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे तेज प्रताप यादव के विधायक बनने को उनसे पराजित उम्‍मीदवार विजय कुमार यादव ने पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

 

न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार ने विजय कुमार यादव की चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को इश्यू फ्रेम कर अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया. समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव पर चुनावी हलफनामे में संपत्ति छिपाने का आरोप है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई दो सितंबर, 2021 को होगी.

याचिकाकर्ता विजय कुमार यादव के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि तेज प्रताप यादव के निर्वाचन को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामा में जानबूझ कर अपनी संपत्ति का पूरा विवरण दर्ज नहीं किया है. तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए हसनपुर विधानसभा सीट से 16 अक्टूबर, 2020 को नामांकन किया था.

इसके बाद नामांकन पत्र की जांच 17 अक्टूबर, 2020 को की गई. आगे तीन नवंबर, 2020 को विधानसभा चुनाव का मतदान हुआ, जिसका परिणाम 10 नवंबर, 2020 को घोषित किया गया. इसमें तेज प्रताप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के प्रत्याशी राजकुमार राय को करीब 14 हजार मतों से हरा दिया था. तेज प्रताप को 62337 तो जदयू उम्मीदवार राजकुमार राय को 48405 मत मिले थे. जबकि लोक जनशक्ति पार्टी के मनीष कुमार को 7785 मत मिले थे. हसनपुर के चुनाव मैदान में विजय कुमार यादव भी थे.

Web Title: Lalu Yadav son Tej Pratap trouble challenged High Court win assembly elections hearing on September 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे