रांची पहुंचे लालू यादव, कल अदालत में करेंगे समर्पण, एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी पर बोले- तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है देश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 29, 2018 19:29 IST2018-08-29T19:29:29+5:302018-08-29T19:29:29+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद सजा काट रहे थे। इलाज के लिए लालू यादव को जमानत मिली थी।

Lalu Yadav reached Ranchi will surrender in court tomorrow to servee jail term in fodder scam | रांची पहुंचे लालू यादव, कल अदालत में करेंगे समर्पण, एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी पर बोले- तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है देश

रांची पहुंचे लालू यादव, कल अदालत में करेंगे समर्पण, एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी पर बोले- तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है देश

रांची, 29 अगस्त: चारा घोटाले के अभियुक्त राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादवझारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए आज रांची पहुंच गये हैं और वह कल अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।

झारखंड उच्च न्यायालय ने 24 अगस्त को लालू प्रसाद यादव को विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के आदेश दिये थे। न्यायालय ने लालू को आत्मसमर्पण करने के लिए 30 अगस्त तक की मोहलत दी थी।

इससे पूर्व उच्च न्यायालय ने पिछली सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गयी अंतरिम जमानत की अवधि को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था।

न्यायालय ने कहा था कि आवश्यक होने पर अब लालू का यहां रिम्स अस्पताल में इलाज होगा। न्यायालय ने लालू को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिये थे।

जमानत बढ़ाने का अनुरोध

लालू की ओर से न्यायालय में पेश सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इलाज के लिए लालू की अंतरिम जमानत तीन माह और बढ़ाने का अनुरोध किया था।

उन्होंने बताया था कि लालू की किडनी में संक्रमण, फिस्टूला, हृदय एवं अन्य समस्याओं के चलते उनका सम्यक इलाज अभी भी एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट, मुंबई में आवश्यक है।

लेकिन उनकी इस दलील का सीबीआई के अधिवक्ता राजीव सिन्हा ने विरोध किया था जिसके बाद न्यायालय ने लालू की अंतरिम जमानत की अवधि आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था।

इससे पूर्व लालू यादव को 20 अगस्त की सुनवाई में 27 अगस्त तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी गयी थी।

लालू के अधिवक्ताओं ने अनुरोध किया था कि अंतरिम जमानत की इस अवधि को कम से कम 30 अगस्त तक बढ़ा दिया जाये जिससे अभियुक्त का सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कराया जा सके।

न्यायालय ने लालू के अधिवक्ताओं के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनकी जमानत की अवधि 30 अगस्त तक इस शर्त के साथ बढ़ा दी कि हर हाल में वह 30 अगस्त तक सीबीआई की रांची के विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे।

इसी आदेश के मद्देनजर लालू यादव आज पटना से रांची पहुंचे।

Web Title: Lalu Yadav reached Ranchi will surrender in court tomorrow to servee jail term in fodder scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे