रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब आई ये समस्या

By एस पी सिन्हा | Published: June 6, 2019 03:45 PM2019-06-06T15:45:24+5:302019-06-06T15:45:24+5:30

पेईंग वार्ड में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पानी नहीं आने से सुबह से ही लालू प्रसाद यादव परेशान रहते हैं. उनके सेवादार बाल्टी से पानी लाकर दे रहे हैं. लालू के कमरे को छोड़ बाकी सभी कमरे में पानी आ रहा है. वहीं, रिम्स निदेशक ने पानी नहीं आने के पीछे का कारण पेयजल विभाग को माना है. 

lalu yadav is not getting water proper in rims ward | रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब आई ये समस्या

File Photo

चारा घोटाले में सजायाफ्ता व रिम्स में इलाजरत राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम हीं नही ले रही हैं. कभी उनके कमरे के एसी नहीं चलने से बेचैनी हुई थी तो अब उनके वार्ड में तीन दिनों से पानी नहीं आने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पानी नहीं आने की शिकायत कई बार प्रबंधन से की गई है, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है. 

पेईंग वार्ड में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पानी नहीं आने से सुबह से ही लालू प्रसाद यादव परेशान रहते हैं. उनके सेवादार बाल्टी से पानी लाकर दे रहे हैं. लालू के कमरे को छोड़ बाकी सभी कमरे में पानी आ रहा है. वहीं, रिम्स निदेशक ने पानी नहीं आने के पीछे का कारण पेयजल विभाग को माना है. 

उन्होंने कहा कि पानी नहीं आ रहा है, इसे लेकर प्रबंधन क्या कर सकता है? इसकी जानकारी भी प्रबंधन के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि वे इसकी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे. लालू प्रसाद यादव के सेवादार बताते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी तो रात में होती है, जब बाथरूम में भी पानी नहीं होता है.  

इधर, झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने रिम्स की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ लालू प्रसाद यादव बल्कि हर मरीज के लिए समुचित पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. इसे लेकर पार्टी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर रिम्स प्रबंधन से बात भी की थी. लेकिन प्रबंधन का कहना है कि पानी की जिम्मेवारी पीएचईडी विभाग की है. इसके बाद प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 

यहां बता दें कि कुछ दिनों पहले करीब तीन घंटे तक लालू के कमरे का एसी बंद होने से उन्हें तेज गर्मी लगने लगी और उन्होंने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की. इसके बाद डॉक्टर्स ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया और एसी चलवाया. इसके बाद लालू को राहत मिली. 

वहीं, लालू का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि पेइंग वार्ड में सुबह 6 से 9 बजे तक लाइट नहीं थी. लालू का कमरा हमेशा बंद रहता है, उसकी खिड़की भी नहीं खुलती हैं. बिजली कटने की वजह से एसी बंद हो गया. लालू नींद से उठे और कहा- उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके बाद डॉक्टर उनके पास पहुंचे. लापरवाही ये हुई कि जनरेटर रहने के बाद भी पेइंग वार्ड से उसका कनेक्शन नहीं किया था. इससे अन्य मेडिकल इक्विपमेंट भी नहीं चल पाए.

Web Title: lalu yadav is not getting water proper in rims ward

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे