लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर फिर नहीं हो सकी सुनवाई, अब छह दिसंबर को होगी

By भाषा | Updated: November 30, 2019 02:38 IST2019-11-30T02:38:57+5:302019-11-30T02:38:57+5:30

Lalu Yadav: चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को एक बार फिर से सुनवाई नहीं हो सकी

Lalu Yadav bail plea in fodder scam: Hearing deferred till December 6 | लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर फिर नहीं हो सकी सुनवाई, अब छह दिसंबर को होगी

लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर 6 दिसंबर को होगी सुनवाई

Highlightsलालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई 6 दिसंबर तक टली22 नवंबर को एक अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा के चलते सुनवाई नहीं हो सकी थी

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से गबन के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को एक बार फिर से सुनवाई नहीं हो सकी और अब उनकी जमानत याचिका पर छह दिसंबर को सुनवाई होगी।

लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार दोपहर बाद के लिए न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने होनी थी लेकिन एक बार फिर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में शुक्रवार छह दिसंबर को सुनवाई होगी।

इससे पूर्व 22 नवंबर को एक अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा के चलते इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी थी और मामला शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया गया था। सीबीआई ने इस मामले में पहले ही अपना जवाब अदालत के समक्ष दाखिल कर दिया है जिसमें उसने लालू को भ्रष्टाचार के इस मामले में जमानत दिये जाने का सख्त विरोध किया है। 

Web Title: Lalu Yadav bail plea in fodder scam: Hearing deferred till December 6

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे